Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
अभी तक आप सभी ने लौकी सब्जी खायी होंगी, लौकी सब्जी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। लौकी के छिलके को छिलकर फेक देते है, लेकिन हम यहाँ बता दे कि लौकी के छिलके मे भी बहुत सारे पोषक तत्व पाये जाते है जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है, आज हम यहाँ पर लौकी के छिलके की सब्जी बनाने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है।
लौकी के छिलके की सब्जी के लिए समाग्री :-
लौकी 1-2
जीरा
राई
लहसुन (कटी हुयी )
प्याज (कटी हुई )
नमक
हल्दी
1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1चम्मच गरम मसाला
1चम्मच धनिया पाउडर
तेल
लौकी के छिलके की सब्जी बनाने की विधि :-
सबसे पहले लौकी धो कर, लौकी को छिलकर उसके छिलके को किसी बर्तन निकाल कर रख ले।अब गैस चूल्हे मे कड़ाही चढ़ाये और कड़ाही गर्म होने के बाद उसमे तेल डालकर जीरा,राई, कटी लहसुन, प्याज फ्राई कर ले, उसके बाद लौकी छिलके डालकर लौकी के छिलके को धीमी आंच मे पकाये, ज़ब लौकी के छिलके की सब्जी पक जाये तो उसमे नमक, हल्दी, गरम मसाला, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर ले, तथा सब्जी को अच्छी तरह पकाये,ज़ब लौकी के छिलके की सब्जी पक जाये तो कड़ाही उतार ले, इस तरह से लौकी के छिलके की स्वादिष्ट सब्जी बनकर तैयार हो जाती है।
0 टिप्पणी
head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया
यह बात तो हम सब जानते है की लौकी सेहत के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है और लौकी की सब्जी लौकी के कोफ़्ते लौकी से बनी हर चीज़ बहुत स्वादिष्ट लगती है लेकिन आपको यह मालूम नहीं होगा कि लौकी के छिलके की सब्जी भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है , और इसे बनाना बेहद ही आसान है |
0 टिप्पणी