चेहरे की फुंसियों को मिटाने का ये है घरेलू तरीका - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vansh Chopra

System Engineer IBM | पोस्ट किया |


चेहरे की फुंसियों को मिटाने का ये है घरेलू तरीका


2
0




Occupation | पोस्ट किया


चेहरे की फुंसियों को मिटाने के कुछ घरेलू तरीके बताएंगे -

•चेहरे की फूंसियो को मिटाने के लिए 1-2चम्मच बेसन मे नीबू का 1-2रस मिक्स करके पेस्ट बना ले और फिर इस पेस्ट को चेहरे मे 10से 15मिनट के लिए लगाकर रखे और फिर पानी धो दे यह प्रकिया लगातार 1-2महीने तक करने से चेहरे से फोडिया,फूंसिया गयाब हो जाती है।

•1-2चंदन पाउडर और उसमे 1कप दूध,1चम्मच हल्दी मिक्स करके पेस्ट बनाकर उस पेस्ट को चेहरे मे लगाकर 10-15मिनट के लिए रखे फिर साफ पानी से धो दे चेहरे के कील, मुहासे, फोडिया, फुंसी धीरे -धीरे ठीक हो जाएगी।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों चेहरे पर निखार सभी लोग चाहते हैं पर बदलते मौसम के चलते चेहरे में निखार कम होता रहता है। गर्मी में धूप के कारण स्किन काली पड़ जाती है और ठंड के मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है। चेहरे पर भी इसका असर पड़ता है चेहरे में दाग डाक सर्कल फुंसी जैसी समस्याएं होती हैं। इन जैसे समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे हैं।

1.पहले तो हमें ग्रीन टी की जरूरत पड़ेगी ग्रीन टी बैग्स की आवश्यकता होगी ग्रीन टी को पानी में डालकर चाय बना लीजिए और इसके बाद इसे आइस ट्रक में डालकर जमा लीजिए और इसके बाद आएगी उससे दिन में दो बार मसाज करें। इससे डाक सर्कल पिंपल्स जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा।

2.मेथी के दाने में एंटी इंफ्लेमेटरी का गुण पाया जाता है। चेहरे पर होने वाले मुहासे डाक सर्कल स्किन इन्फेक्शन से होने को रोकता है। मेथी के दाने को पहले भिगोकर पेस्ट बनाएं और फिर गुलाब जल के साथ चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगे रहने दे और फिर बाद में धो डाले किस से चेहरे में निखार आएगा और साथ ही इस चेहरे में होने वाले फुंसी डाक सर्कल की समस्या भी दूर हो जाएगी।।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


अक्सर आपने देखा होगा कि गर्मी के मौसम में चेहरे पर दाग धब्बे और फुंसियां ज्यादा देखने को मिलती है तो कोई बात नहीं आज हम आपको चेहरे से दाग धब्बे और फुंसियां मिटाने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे।

इसके लिए आप मेथी दाने का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि मेथी में एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं जो चेहरे के मुहासे और ब्लैकहेड्स को कम करने में मदद करते हैं इसके लिए आपको मेथी दाने को एक कटोरी में 5 घंटे के लिए फुला कर रख देना है इसके बाद मेथी को पानी से निकालकर इसे अच्छी तरह से पीस लेना है फिर इस पेस्ट को गुलाब जल के साथ में मिलाकर लगाने से चेहरे से फुंसियां और दाग धब्बे कम हो जाएंगे।Letsdiskuss


1
0

fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया


अक्सर लड़कियां अपने चेहरों को ले कर बहुत परेशां रहती है कि उनके चेहरे पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो ऐसे में एक छोटा सा दाग भी बहुत परेशान करता है और जब बात फोड़ें फुंसियों की हो तो वह बहुत परेशान हो जाती है फोड़े-फुंसी का मुख्‍य कारण आपका दूषित रक्‍त | इसके अलावा कई बार संक्रमण की वजह से इस तरह की समस्‍या का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर यह गर्मियों में पसीने की वजह से या फिर बारिश के दिनों में संक्रमण की वजह से हो सकता है।


Letsdiskuss

(courtesy-Insider)

जाने चेहरे की फुंसियों को जड़ से मिटाने का इलाज़ -
- रोज़ाना बर्फ से चेहरे पर मसाज करें

- अपने चेहरे को सोने से पहले कॉटन की मदद से गुलाब जल से पोछें

- हफ्ते में दो से तीन बार चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाएं |

- हर रात सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा से मालिश करें और ऐसे ही छोड़ दें |

- सुबह उठकर सबसे पहले चेहरे पर भाप लगाएं |

इन साधारण से नियमों को अपना कर आप भी चेहरे की छोटी मोती परेशानियां जैसे फोड़े फुंसियां और झाईयां कील मुहासों से छुटकारा पाएं |



1
0

');