Science & Technology

Vivo V15 Pro किस कीमत से साथ लांच हो रहा...

| Updated on May 11, 2019 | science-and-technology

Vivo V15 Pro किस कीमत से साथ लांच हो रहा है ?

1 Answers
676 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on May 11, 2019

मार्किट में नई-नई तकनीक के साथ फ़ोन आ रहे हैं, जो एक से बढ़कर एक लुक ही नहीं बल्कि कई सारी विशेषता के साथ भी लांच होते हैं | आज हम बात कर रहे हैंVivo V15 Pro मोबाइल फ़ोन की , जो कि अपने बेहतरीन लुक ही नहीं बल्कि अपने कुछ बेहतर फीचर के साथ लांच हुआ है |


Vivo V15 Pro की कुछ विशेषता :-
1. Vivo V15 Pro 8GB+128GB वेरिएंट में मार्किट में लांच किया जाएगा |

2. Vivo V15 Pro की कीमत 28990 रुपये है |

3. Vivo V15 Pro का डिस्प्ले 6.39 इंच फुल एचडी है |

4. इसके साथ पॉपअप सेल्फी कैमरा दिया गया है |

5. Vivo V15 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो दूसरे vivo फ़ोन के हिसाब से तेज काम करता है |

6. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है |

7. इस फ़ोन की बैटरी 3700mAh है |

Loading image... (Courtesy : TechNave )


0 Comments