क्या सच मे फिल्म इंडस्ट्री की तमन्ना भाटिया को उनके फैन ने जूता फेंक के मारा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


रंजीत केडिया

(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया |


क्या सच मे फिल्म इंडस्ट्री की तमन्ना भाटिया को उनके फैन ने जूता फेंक के मारा ?


4
0




Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया


कहते है इंसान को गिराता भी इंसान है और उनको उठाता भी इंसान है बशर्ते इंसान पर निर्भर करता है | हमारी फिल्म इंडस्ट्री मे ये बाते बहुत ज्यादा होती है | अगर अभिनेता या अभिनेत्री का काम दर्शको को पसंद आता है तो उनकी सराहना की जाती है और वही अगर किसी अभिनेता या अभिनेत्री का काम पसन्द न आए तो उनकी अवेहलना होने लगती है |
ऐसा क्यों ? कभी सोचा है के अभिनेता या अभिनेत्री होने से पहले वो लोग एक साधारण इंसान है | और गलती इंसान से ही होती है | पर नहीं दर्शक समझते है जिसका अभिनय पसंद है वो उनका पसंदीदा कलाकार बन जाता है | पर अगर वही किसी अगली फिल्म मे सही काम न कर सके तो लोग उन्हें कहते है ये बेकार है |

जैसा की हैदराबाद मे हुए एक ज्वेल्लरी शॉप के उद्धाटन के दौरान फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ हुआ | तमन्ना भाटिया हिमायत नगर एक ज्वैलरी शॉप का उद्धाटन करने पहुंची थी | उन पर किसी युवक ने जूता फेंक के मारा | हलाकि वो उनको लगा नहीं और उस युवक से कारण पूछा गया तो उसने बताया के कुछ फिल्म्स मे उसको तमन्ना की कलाकारी पसंद नहीं आए |


Letsdiskuss


7
0

');