पुरुष हो या महिला हर कोई अपने आपको दूसरों से बेहतर और अलग दिखाना चाहते हैं, और अपने लुक्स को बेहतर बनाने के लिए अपनी सेविंग्स का बड़ा हिस्सा सलून्स, और इंटरनेशल ब्रांड्स में खर्चा भी करते हैं। लेकिन सही फ़ैशन सेंस न होने की वजह से कई बार अच्छा दिखने के बजाए वो फैशन डिजास्टर साबित होता है। खास कर पुरुषों के साथ तो मैं पुरुषों के लिए कुछ ड्रेसिंग टिप्स देने वाला हूं जिस के बाद वो जो भी पहनेंगे वो एक फैशन हो जायेगा।
कपड़ों का रंग
पुरुष ज्यादा तर सफेद, काले या ग्रे रंग के कपड़े ज्यादा पहनते हैं, फैशन एक्सपर्ट के अनुसार सॉलिड कलर के कपड़ों को एक अच्छा ड्रेसिंग सेंस होता है, जिन में पैटर्न कम हों जो मिक्स एंड मेच के लिए अच्छे हों।
बेस्ट फिटिंग
अपने लिए कपड़े लेते वक्त अपनी बॉडी शेप के अनुसार ही कपड़े खरीदें बेस्ट फिट, बेस्ट लुक क्यों की अगर वो ढीले या ज़्यादा टाइट होंगे तो आप का लुक बिगड़ जायेगा।
घड़ी और चश्मा
हाथ में बंधी घड़ी में एक फैशन स्टैटमेंट होती है घड़ी न तो ज्यादा ढीली होना चाहिए और न ही ज़्यादा भड़काऊ वो आप के कपड़ों और पर्सनेलिटी से मेच करना चाहिए। अगर आप चश्मा लगाना चाहते हैं उस का फ्रेम न तो ज्यादा बड़ा हो और न ज़्यादा छोटा वो आप अपने चेहरे के आकार के अनुसार चुने।
स्किन, बाल और नाखून
बाल जितने सेट और नाखून जितने छोटे और साफ होंगे आप का लुक उतना ही बेहतर होगा। इसके अलावा अपनी स्किन का भी ख्याल रखें, वह भी एक फैशन स्टेटमेंट ही है।
शूज
फैशन की सबसे इंपोर्टेंट बात जो है वह है जूते, क्योंकि किसी भी पुरुष के जूते देखकर ही उसकी पर्सनैलिटी का अंदाजा लगाया जाता है इसलिए अच्छे ड्रेस अप के साथ-साथ अच्छे जूते होना भी जरूरी है, वह मिसमैच ना हो क्योंकि वह आपकी पर्सनैलिटी गलत असर डालता है।


