कन्या पूजन से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें क्य...

R

| Updated on January 20, 2023 | Astrology

कन्या पूजन से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें क्या है ?

2 Answers
705 views
S

@snehabhatiya7664 | Posted on April 13, 2019

नवरात्री के बाद कन्या पूजन किया जाता है जिसके साथ ही नवरात्री के व्रत पूरे होते हैं । माता का पूजन करने के लिए आपको भक्ति भाव से उनकी आराधना करना चाहिए और उनसे अपने नवरात्रे सम्पूर्ण रूप से पूरे होने के लिए उनका आशीर्वाद लेना चाहिए । आपको कन्या पूजन के बारे में कुछ प्रमुख बातें बताते हैं।

 
Loading image...
 
-कन्या पूजन के लिए अष्टमी या नवमी जिस दिन आप माता को विदाई देते हैं, उस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद भगवान गणेश और मां महागौरी का पूजन करें ।
 
-उसके बाद आप देवी के रूप में कन्याओं को अपने घर सादर आमंत्रित करें और उनको सम्म्मान के साथ बिठाएं।
-सबसे पहले जल से सभी कन्याओं के पैरों को धोएं ऐसा करने से व्यक्ति के पाप कटते हैं ।
-अब इसके बाद आप कन्याओं को माथे पर लाल सिंदूर का टिका लगाएं और उन्हें लाल चुनरी चढ़ाएं ।
-सभी कन्यायों के हाथ में रक्षासूत्र बांधें और उनके चरणों में पुष्प चढ़ाए।
-अब नई थाली में कन्याओं को पूड़ी, हलवा, छोले परोसे और उन्हें सदर पूर्वक भोजन करवाएं ।
-कन्याओं को भोजन के बाद उन्हें प्रसाद के रूप में मिठाई दें और उनकी आरती उतारें और उनसे आर्शीवाद दें।
-अंत में सभी कन्याओं को दरवाजे तक सादर पूर्वक विदा करने जाएं ।
इस तरह कन्या पूजन करना चाहिए और इस तरह आपके नवरात्रे सम्पूर्ण होते हैं।
 
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 19, 2023

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नवरात्रि में 9 दिन के बाद दसवें दिन कन्या पूजन किया जाता है जिसे माता दुर्गा का रूप माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि कन्या पूजन करने पर हमें मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है हम आपको यहां पर बताएंगे कि कन्या पूजन से कुछ जुड़ी बातें कौन सी है।

 

Loading image...

 

जिस प्रकार कन्या पूजन करने के बाद माता का विसर्जन किया जाता है इसके पहले आपको सुबह उठना होगा और भगवान गणेश और माता दुर्गा की पूजा करनी होगी, इसके बाद आपको अपने घर में कन्याओं को बुलाना होगा और उनका सादर सम्मान करके उनके पैर धुल कर माथे पर टीका लगाकर, उन्हें फल फूल खिला कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने से आपका नवरात्रि का व्रत सफल हो जाएगा।

 

0 Comments
कन्या पूजन से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें क्या है ? - letsdiskuss