Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया |


कौन सी ऐसी जॉब्स हैं जिसमें एक छोटी सी गलती जानलेवा हो सकती है ?


6
0




Occupation | पोस्ट किया


इंडियन आर्मी की ऐसी जॉब है जिसमे यदि आपने एक छोटी सी गलती करदी तो जानलेवा हो सकता है, क्योकि इंडियन आर्मी मे कई पद होते है जिस मे से कुछ लोगो क़ो बाम से भरी गाड़ियों क़ो ले जाने ले आने का काम होता है यदि आप जिस गाड़ी मे बाम लेकर जा रहे है और ध्यान रहे कि कोई आतंकवादी आपकी गाड़ी मे अलग से बम ना फेके वरना आपकी बम से लोड गाड़ी मे आग लग सकती है जिससे आपकी जान भी जा सकती है। Letsdiskuss


3
0

Delhi Press | पोस्ट किया


जॉब्स तो कोई भी हो सभी खतरनाक ही होती हैं, बस फर्क सिर्फ इतना होता है कि जो लोग ऑफिस के अंदर काम करते हैं उन्हें दिमाग लगाना पड़ता है और जो फील्ड वाली जॉब करते हैं उन्हें शारीरिक मेहनत लगती है | वैसे काम चाहे बाहर का हो या घर का मेहनत दोनों में लगती है | वैसे ऐसी भी कुछ नौकरियां हैं जिनको करने में मेहनत तो बहुत लगती है और साथ ही एक छोटी सी गलती हो जाए तो जान भी जा सकती है |


- कोयले की खदान :-
जो लोग कोयले की खदान में काम करते हैं वो अक्सर खतरे में रहते हैं | कोयले की खदान में काम करने के लिए बहुत ही अलर्ट रहना होता है एक छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है |

Letsdiskuss (Courtesy : Patrika )

- अंडरवॉटर वेल्डर :-
पानी के नीचे वेल्डिंग करने वाले अक्सर खतरे में रहते हैं , क्योकि पानी के नीचे अगर कोई वेल्डिंग करता है और थोड़ी सी भी कोई गलती हो गई तो पानी के अंदर धमाका हो सकता है | इनकी नौकरी पानी के अंदर काम करने वाली पुलिस की नौकरी से भी ज्यादा खतरनाक होती है |

(Courtesy : Divers Institute of Technology )

- सल्फर माइनर :-
सल्फर माइनर की खदान में काम करना भी कम खतरनाक नहीं है | यह नौकरी इंडोनेशिया में बहुत अधिक प्रसिद्द है | इस जॉब को करने वाले लोगों के फेफड़े गल जाते हैं, आँखों में जलन होती है और गले और छाती के अंदर जख्म हो जाते हैं |

(Courtesy : themarysue )

- स्टंटमैन की जॉब :-
जो लोग स्टंटमैन की जॉब करते हैं, वो लोग अक्सर खतरे का सामना करते हैं | क्योकि यह एक ऐसा काम है कि जिसको बहुत ध्यान से करना होता है, इस काम को करने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है | इस काम में एक छोटी सी गलती जावलेवा साबित हो सकती है |

(Courtesy : Sokanu )

- बिजली का काम करने वाले :-
जो लोग पावर सप्लाई का काम करते हैं, उनका अक्सर जान का खतरा बना रहता है | उन्हें टावर पर चढ़ना और साथ ही बिजली का काम करना यह बहुत ही खतरे वाला काम है | इस काम में भी सावधानी बरतनी पड़ती है इस काम में दिमाग के साथ काम करना होता है वरनायह जानलेवा हो सकता है |

(Courtesy : Patrika )



3
0

| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी जॉब है जिसमें एक छोटी सी गलती होने पर आपकी जान भी जा शक्ति है शायद आपको मालूम नहीं होगा तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं दोस्तों आप सभी ने आर्मी की नौकरी के बारे में तो सुना ही होगा आर्मी की नौकरी एक ऐसी नौकरी होती है जहां पर लोगों को पग पग में खतरा रहता है। यदि आप किसी बॉर्डर पर लड़ाई के लिए जाते हैं तो और आप से लड़ाई करते वक्त कि अभी छोटी सी गलती हो जाती है तो ऐसे में आपकी जान भी जा सकती है।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी जॉब के बारे में बताइए जिसमें एक छोटी सी गलती जानलेवा हो सकती है ऐसी बहुत सी नौकरी होती है जिसमें एक छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है आर्मी की नौकरी एक ऐसी नौकरी होती है जो जिसमें जवानों की जान का खतरा हमेशा बना रहता है। क्योंकि हमेशा बॉर्डर पर बमबारी और आतंकी हमले होते रहते हैं ऐसे में यदि जवान से एक छोटी सी भी गलती हो जाए तो ऐसे में जवानों की जान का खतरा होता है।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


पुलिस की नौकरी मे यदि आप अपनी ड्यूटी के दौरान एक छोटी सी गलती जानलेवा हो सकती है, क्योंकि पुलिस का कर्तव्य होता है कि वह देश के हर एक नागरिक की सहायता करता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पुलिस वाले मुजरिम क़ो सज़ा दिलवाने के लिए सामने वाले से दुश्मनी मोड़ ले लेते है, और पुलिस वालो से दुश्मनी निकालने के लिए उन पर मुजरिम पक्ष के लोग पुलिसकर्मी पर शूट करवाते है जिससे पुलिस वाले क़ो गोली लग जाती है और पुलिस वालो की जान भी जा सकती है।Letsdiskuss


1
0

');