धन बाधा दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र क...

S

| Updated on May 30, 2019 | Astrology

धन बाधा दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय कौन से हैं ?

1 Answers
1,022 views

@pamditadayaramasharma5207 | Posted on May 30, 2019

धन बाधा मनुष्य के जीवन में कभी भी आ सकती है | धन बाधा और शारीरक कष्ट ये दो ऐसी चीज़ें होती हैं जो बिन बुलाये मेहमान की तरह कभी-भी आपके जीवन में प्रवेश कर सकती है | आज आपको वास्तु के आधार पर धन बाधा दूर करने के कुछ अनोखे उपाय, जिनको मानने के बाद आपके घर में धन बाधा दूर हो जाएगी |

Loading image... (courtesy-meriproperty)

- क्रिस्टल :-

वास्तु शास्त्र में क्रिस्टल एक ऐसी वस्तु है, जिसका होना आपके जीवन को बेहतर बनाता है | शयन कक्ष में क्रिस्टल लगवाना बहुत ही शुभ होता है | जब सूर्य की रौशनी क्रिस्टल से टकराकर अंदर आती है तो इससे घर के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है |
- दर्पण :-
घर में दर्पण इस प्रकार लगाएं ताकि उसकी छाया कि तिजोरी और धन रखने के स्थन पर हो। दर्पण की छाया धन के अधिक खर्चों को रोकती है और साथ ही धन वृद्धि में सहायक भी होती है |
- पक्षियों को पानी :-
आप अपने घर की छत्त पर या ऐसी जगह जहां पक्षी आ सकते हैं वहां पर पक्षियों के लिए पानी और अनाज जरूर रखें | ऐसा करने से धन संबंधी बाधा तो दूर होती ही है साथ ही घर में आने वाली उलझन से भी छुटकारा मिलता है |
- एक्वेरियम :-
घर में एक्वेरियम जरूर रखें जिसमें काली और सुनहरे रंग की मछली हो | एक्वेरियम घर से नकारात्मक परेशानी को दूर करता है और इतना ही नहीं अगर आप किसी परेशानी से परेशान होते है तो आप अपने फिश एक्वेरियम के पास कुछ देर बैठते हैं तो आपको मानसिक शांति भी मिलती है |
- मुख्य द्वार :-
अपने घर के मुख्य दरवाजे को हमेशा साफ़ रखें और साथ ही घर के उत्तर पूर्वी दीवार पर भगवान गणेश की तस्वीर लगाएं | इससे घर में शांति बनी रहेगी और धन का लाभ होगा |

और पढ़े- घर के कौन से वास्तु नियमों को नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए ?

0 Comments