Science & Technology

सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान क्या हैं ...

R

| Updated on December 6, 2023 | science-and-technology

सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

8 Answers
6,750 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 9, 2019

आज के समय में एक तरफ जहाँ लोग सोशल मीडिया से इतने जुड़ गए हैं कि उनका दिन बिना सोशल मीडिया के चलता ही नहीं वहीं दूसरी तरफ वो अपनों से दूर होते जा रहे हैं । लोगों को लगता है कि सोशल मीडिया एक ऐसी चीज़ है जो लोगों से उन्हें जोड़कर रखती है, पर ऐसा नहीं है वो जितना लोगों को जोड़ रही है उससे कहीं ज्यादा लोगों को एक दूसरे से अलग कर रही है ।सोशल मीडिया के अगर कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं , आज हम आपको सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान के बारें में बताते हैं ।

सोशल मीडिया के फायदे :
- फेसबुक -
सोशल मीडिया में सबसे पहले फेसबुक की बात करें तो इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इसमें आपको अपने पुराने दोस्त मिल जाते हैं ।
- व्हाट्सएप्प -
व्हाट्सएप्प एक ऐसी सन्देश एप्लीकेशन है जिससे आसानी से आप जुड़ सकते हैं और इतना ही नहीं व्हाट्सएप्प पर आज के समय में वीडियो कॉल भी संभव है आप अपनों को देख कर भी उनसे बात कर सकते हैं ।
- लिंकडीन -
लिंकडीन एक ऐसा जॉब सोर्स है जिसकी सहायता से आपको बेहतर जॉब के विकल्प मिलते हैं ।
- ट्विटर -
ट्विटर एक ऐसी साइट है जहाँ आप देश में चल रही सभी घटनाओं से घर बैठे-बैठे वखिफ हो सकते हैं ।
- वेबसाइट लिंक -
सोशल मीडिया आपको ऐसी वेबसाइट देता है जिसकी सहायता से आप अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं ।
Loading image... (Courtesy : MakeAWebsiteHub )
सोशल मीडिया के नुकसान :
- सोशल मीडिया का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आज कल लोग सोशल मीडिया के ज़रिये ये तो जान लेते हैं कि देश में क्या हो रहा है परन्तु उनके अपने घर में क्या हो रहा है इसका उन्हें अंजादा नहीं होता ।
- 24 घंटे में से 18 घंटे लोग फ़ोन पर ही लगे होते हैं परन्तु उन्हें अपनों के लिए समय नहीं होता ।
- पहले समय में हर त्यौहार में लोगो अपनों के घर जाया करते थे परन्तु आप फ़ोन या व्हाट्सप्प पर उन्हें त्यौहार जा जन्मदिन की शुभकामना दे देते हैं । इससे उनका मिलना कम हो गया है ।
- तकनीक आने पर लोग एक्टिव नहीं है क्योकि हर चीज़ उन्हें घर बैठे-बैठे मिल रही है तो उन्हें बाहर नहीं जाना होता ।
ऐसे ही कई फायदों और कई नुकसान के साथ सोशल मीडिया मानव जीवन पर असर डाल रही है ।
Loading image... (Courtesy : aijac )

5 Comments

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on May 7, 2019

वर्तमान समय में नेटवर्किंग ने ना केवल युवा पीड़ी को बल्कि हमारे बुज़ुर्गों को भी जकड लिया है, और खुद को लोकप्रिय बना लिया है | आम तौर पर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने के लिए करते है | ताकि वह आराम से आपने जानकार लोगों के साथ लिंक बना कर रख पाए |


Loading image...(courtesy-Sprout Social)

सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के फायदे -
- आसानी से आप अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते है, क्योंकि कई बार कुछ दोस्त बहुत दूर रहते है ऐसे में सोचिए मीडिया एक जरिया बनता है |

Loading image...
(courtesy-Marketing Land)


- सोशल मीडिया पर आप बात करने के अलावा लिंकेडीन जैसी सोशल मीडिया साइट पर आसानी से रोजगार ढूंढ सकते है आज के समय में एक प्रमुख स्रोत बन गयी है।

- जैसे एक सोशल मीडिया साधन ट्विटर है यहाँ पर आप ट्वीट करते है जिसकी खासियत होती है आप कोई भी बात केवल 140 शब्दों में ही लिख पाएंगे | यह आपको दुनिया और आपकी रुचि के बारे में जानकारी देता है।

सोशल मीडिया इस्तेमाल के नुक्सान -

Loading image... (courtesy-MGT Design)
- कई लोग सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के इतने आदि हो जाते है की वह अपना सारा समय इंटरनेट सर्फिंग में ही बताते है |
- ज्यादा देर स्क्रीन के आगे बैठने से आँखें खराब होती है |

Loading image... (courtesy-Családháló)
- बेवक़्त और सारा समय सोशल मीडिया के इस्तेमाल से दिनचर्या के बाकी कामों का संतुलन बिगड़ता है |

- कई बार आप सोशल मीडिया पर अच्छी और बुरी दोनों तरह की चीज़ें देखते है उसका नकारत्मक प्रभाव पड़ता है |


6 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 22, 2022

आज के समय में सोशल मीडिया का इतना अधिक यूज होने लगा है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो सोशल मीडिया का योजना करता हो सोशल मीडिया के द्वारा हम एक दूसरे से जुड़े रहते हैं आज के समय में सोशल मीडिया को बहुत ही पावरफुल टूल माना जाता है। इसके द्वारा हम अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं लेकिन एक और हमें इसके फायदे हैं वहीं दूसरी ओर इसके नुकसान भी है।

सोशल मीडिया के फायदे:-

सोशल मीडिया का इस्तेमाल हम अपने मनोरंजन के लिए करते हैं।

सोशल मीडिया के द्वारा आप अपने दोस्तों से हमेशा जुड़े रहते हैं।

इसके द्वारा आप अपने दोस्तों से चैटिंग कर सकते हैं वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

सोशल मीडिया के द्वारा विज्ञापन करना काफी फायदेमंद होता है।

सोशल मीडिया के नुकसान :-

सोशल मीडिया के द्वारा लोग आपके साथ धोखाधड़ी भी कर सकते हैं।

इसके द्वारा आपका वक्त भी बर्बाद होता है क्योंकि आप इसमें इतना व्यस्त रहते हैं कि इसके अलावा आपको कुछ और नजर नहीं आता है।

सोशल मीडिया की दुनिया असल दुनिया से बहुत ही अलग होती है। यहां पर बहुत से लोग झूठ के बने होते हैं। जो आपको धोखा भी दे सकते हैं।Loading image...

6 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on November 26, 2022

आज हम आपको यहां पर सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान बातना चाहते है

सोशल मीडिया के फायदे: देश विदेश के लोगों के साथ जुड़ना सोशल मीडिया दुनिया के किसी भी देश के लोगों के जुड़ने का सबसे बेहतर और आसान तरीका है।यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर है आप उसे आसानी से जुड़ सकते हैं।और बात करने के अलावा अपनी चीजें भी उनके साथ शेयर कर सकते हैं।

सोशल मीडिया के नुकसान: आमने सामने की संचार का होना सोशल मीडिया होने से लोग आमने सामने बात करना ही भूल गए हैं पहले लोग एक साथ बैठकर समय व्यतीत करते थे।लेकिन आज के समय सोशल मीडिया होने से लोग इन सारे प्लेटफार्म पर समय व्यतीत करते हैं।Loading image...

5 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 26, 2022

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान क्या है सोशल मीडिया वर्तमान समय में सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है बड़े हो या बच्चे हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं सोशल मीडिया एक अपरंपरागत मीडिया होती है जो इंटरनेट के माध्यम से बना हुआ है सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा नेटवर्क होता है जो पूरे संसार को आपस में जोड़ने का काम करता है सोशल मीडिया से बहुत से फायदे होते हैं किसी से यदि हमें बात करना है तो सोशल मीडिया के माध्यम से बात कर सकते है साथ ही वीडियो कॉल कर सकते हैं और फोटो भी भेज सकते हैं और सोशल मीडिया से पैसे भी कमा सकते हैं सोशल मीडिया में जहां एक ओर फायदे हैं वहीं दूसरी और नुकसान भी है सोशल मीडिया का ज्यादातर प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है बच्चे पढ़ाई पर ध्यान ना देकर बल्कि सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं।

Loading image...

5 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 20, 2023

सोशल मिडिया के बहुत से फायदे है -

•सोशल मिडिया के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने मे बैठकर यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई कर सकते है। आज के समय मे लाखो लोग यूट्यूब के जुड़े हुये और यूट्यूब के जरिये ही वह अपनी पढ़ाई पूरी करते है।

•यदि आप कोई बिज़नेस कर रहे है तो विज्ञापन करने के लिए सोशल मिडिया की मदद से भी विज्ञापन कर सकते है।



सोशल मिडिया के बहुत से नुकसान है -

•कई लोग सोशल मिडिया का गलत इस्तेमाल करते है, कुछ लोग अपने फायदे के लिए झूठे पोस्ट बनाकर सोशल मिडिया मे पोस्ट कर देते है। जिसके कारण सामने वाले व्यक्ति की ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती है।Loading image...

5 Comments
logo

@kirankushwaha3551 | Posted on December 2, 2023

आज की इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं कि सोशल मीडिया से क्या-क्या फायदे और नुकसान होते हैं-

  • सोशल मीडिया के फायदे-
  1. सोशल मीडिया के जरिए हम एक दूसरे से वीडियो कॉल कर सकते हैं इससे हम आसानी से एक दूसरे को देख सकते हैं दूर रहकर भी पास होने का एहसास होता है। वीडियो कॉल के जरिए हम कोई सामान जैसे कि कपड़े, किताब,खाने पीने की वस्तुएं आदि को दिखा सकते हैं और बता सकते हैं कि आप इस काम को ऐसा करें।
  2. सोशल मीडिया के जरिए हम इंस्टाग्राम फेसबुक गूगल आदि को चलते हैं इसे हमें नई जानकारी प्राप्त होती है इसे हमें न्यूज़ प्राप्त होती हैं सोशल मीडिया के जरिए हम समाचार पत्रों को पढ़ सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं आजकल ऑनलाइन टीचर इतनी अच्छे होते हैं कि हम जो अपने आसपास के टीचरों से पढ़ते हैं उनसे कई अच्छा ऑनलाइन टीचर पढ़ाते हैं पढ़ाई के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है।
  3. सोशल मीडिया के जरिए हम पैसा भी कमा सकते हैं जैसे की पढ़ाई की बातों को शेयर करके अपने हुनर को दिखा करके जैसे कि हमें अगर कोई डांस आता है एक्टिंग आती है तो हम उसे इंस्टाग्राम युटुब जैसे सोशल मीडिया पर डालकर फॉलोअर्स को पाकर लाइक कमेंट को पाकर लाखों रुपए तक कमा सकते हैं अगर हमारे व्यूवर्स अधिक है तो इस तरह सोशल मीडिया हमारे लिए बहुत उपयोगी होता हैफायदेमंद भी होता है।
  • तो दोस्तों यह थे सोशल मीडिया के कुछ फायदे अब हम सोशल मीडिया के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं-
  1. तो दोस्तों सोशल मीडिया के फायदे के साथ-साथ नुकसान भी कई सारे हैं जैसे कि सोशल मीडिया में आप दिन भर युटुब चलाते हो और यूट्यूब पर वीडियो दिन भर देखते रहते हो फालतू की इससे काफी समय बर्बाद होता है।
  2. सोशल मीडिया में फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम जैसी फर्म पर लोग जिस जानते भी नहीं उन एक दूसरे से चैट करते हैं और इतने करीब आ जाते हैं कि मानो उसे कितने दिनों से जानता हो मिलना जुलना शुरू कर देते हैं बाद में वही अनजान लोग आपको छोड़कर चल देते हैं धोखा दे जाते हैं।
  3. आप इंस्टाग्राम पर दिनभर फालतू की रियल देखते रहते हैं बहुत सारा नुकसान होता है बहुत समय बर्बाद चला जाता है एवं फेसबुक पर जो लोग फोटो विडिओ अपलोड करते हैं उनके लाइक कमेंट करने में आपका सारा समय बर्बाद हो जाता है।
  4. गूगल पर फालतू की बातें सर्च करते हैं और फालतू की चीजों के बारे में देखे और पढ़ते-पढ़ते इतना बिजी हो जाते हैं कि पता नहीं चलता कि आप कहां तक पहुंच गए और पूरा टाइम और आप और आप फेसबुक इंस्टाग्राम के में रील और चैट पे बाते करते करते और देखते-देखते पूरी रात तक गुजार देते हैं इससे आप ना तो ढंग से सो पाते हैं और नहीं आपकी नींद पूरी हो पाती है इससे कई बीमारियां होती हैं।
  • दोस्तों मैं आपको सलाह देना चाहती हूं कि फेसबुक और इंस्टाग्राम का कम से कम उपयोग करें और उपयोग भी करें तो उसे शिक्षा के लिए उपयोग करें ना कि फालतू वीडियो और फोटो देखने के लिए। इसलिए सोशल मीडिया पर आप यूट्यूब पर वीडियो ना देखकर पढ़ाई ऑनलाइन टीचर की वीडियो देखिए। सुविचार की वीडियो देखिए इससे आपको कई सारे फायदे होंगे।Loading image...
3 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on December 4, 2023

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया के फायदे नुकसान क्या है। चलिए हम इस आर्टिकल में बताते हैं कि सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान क्या है।सोशल मीडिया के जरिए हम इंस्टाग्राम फेसबुक गूगल आदि को चलते हैं इसे हमें नई जानकारी प्राप्त होती है इसे हमें न्यूज़ प्राप्त होती हैं सोशल मीडिया के जरिए हम समाचार पत्रों को पढ़ सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं आजकल ऑनलाइन टीचर इतनी अच्छे होते हैं।कई लोग सोशल मिडिया का गलत इस्तेमाल करते है, कुछ लोग अपने फायदे के लिए झूठे पोस्ट बनाकर सोशल मिडिया मे पोस्ट कर देते है। जिसके कारण सामने वाले व्यक्ति की ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती है।सोशल मीडिया में जहां एक ओर फायदे हैं वहीं दूसरी और नुकसान भी है सोशल मीडिया का ज्यादातर प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है बच्चे पढ़ाई पर ध्यान ना देकर बल्कि सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं।Loading image...

3 Comments