आज के समय में एक तरफ जहाँ लोग सोशल मीडिया से इतने जुड़ गए हैं कि उनका दिन बिना सोशल मीडिया के चलता ही नहीं वहीं दूसरी तरफ वो अपनों से दूर होते जा रहे हैं । लोगों को लगता है कि सोशल मीडिया एक ऐसी चीज़ है जो लोगों से उन्हें जोड़कर रखती है, पर ऐसा नहीं है वो जितना लोगों को जोड़ रही है उससे कहीं ज्यादा लोगों को एक दूसरे से अलग कर रही है ।सोशल मीडिया के अगर कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं , आज हम आपको सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान के बारें में बताते हैं ।
सोशल मीडिया के फायदे :
- फेसबुक -
सोशल मीडिया में सबसे पहले फेसबुक की बात करें तो इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इसमें आपको अपने पुराने दोस्त मिल जाते हैं ।
- व्हाट्सएप्प -
व्हाट्सएप्प एक ऐसी सन्देश एप्लीकेशन है जिससे आसानी से आप जुड़ सकते हैं और इतना ही नहीं व्हाट्सएप्प पर आज के समय में वीडियो कॉल भी संभव है आप अपनों को देख कर भी उनसे बात कर सकते हैं ।
- लिंकडीन -
लिंकडीन एक ऐसा जॉब सोर्स है जिसकी सहायता से आपको बेहतर जॉब के विकल्प मिलते हैं ।
- ट्विटर -
ट्विटर एक ऐसी साइट है जहाँ आप देश में चल रही सभी घटनाओं से घर बैठे-बैठे वखिफ हो सकते हैं ।
- वेबसाइट लिंक -
सोशल मीडिया आपको ऐसी वेबसाइट देता है जिसकी सहायता से आप अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं ।
(Courtesy : MakeAWebsiteHub )
सोशल मीडिया के नुकसान :
- सोशल मीडिया का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आज कल लोग सोशल मीडिया के ज़रिये ये तो जान लेते हैं कि देश में क्या हो रहा है परन्तु उनके अपने घर में क्या हो रहा है इसका उन्हें अंजादा नहीं होता ।
- 24 घंटे में से 18 घंटे लोग फ़ोन पर ही लगे होते हैं परन्तु उन्हें अपनों के लिए समय नहीं होता ।
- पहले समय में हर त्यौहार में लोगो अपनों के घर जाया करते थे परन्तु आप फ़ोन या व्हाट्सप्प पर उन्हें त्यौहार जा जन्मदिन की शुभकामना दे देते हैं । इससे उनका मिलना कम हो गया है ।
- तकनीक आने पर लोग एक्टिव नहीं है क्योकि हर चीज़ उन्हें घर बैठे-बैठे मिल रही है तो उन्हें बाहर नहीं जाना होता ।
ऐसे ही कई फायदों और कई नुकसान के साथ सोशल मीडिया मानव जीवन पर असर डाल रही है ।
(Courtesy : aijac )