Seo Executive | पोस्ट किया
कहने को तो अदरक हर सब्जी में नहीं डालती या ज्यादा इस्तेमाल में नहीं आती है ऐसे में आपको बता दूँ की अदरक बहुत ही औष्धीय और गुणकारी होती है | अदरक में आपको स्वस्थ रखने की जबरदस्त शक्ति होती है। भारतवासियों को 5,000 साल पहले से अदरक में पाए जाने वाले गुणों के विषय में जानकारी है।
और पढ़े- अदरक खाना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ,बताइये ?
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
अदरक के अनेको फायदे है -
•जिन महिलाओ क़ो मासिक धर्म के दौरान पेट मे दर्द होने पर अदरक का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है।
•जिन व्यक्तियों क़ो अक्सर माईग्रेन की समस्या रहती है उन्हें रोजाना अदरक का सेवन करना चाहिए।
•कॉलेस्टाल तथा ब्लड प्रेशर की समस्या क़ो कम करने के लिए अदरक का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद है।
•जिन व्यक्तियों क़ो पाचन सबंधी समस्या होती है तो अदरक का सेवन करने से पाचन क्रिया मजबूत होती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
पुराने समय से ही अदरक का प्रयोग आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में किया जाता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अदरक के क्या-क्या फायदे हैं।
यदि किसी व्यक्ति का पाचन तंत्र कमजोर होता है ऐसे में वह अदरक का सेवन करके पाचन शक्ति को ठीक कर सकता है।
अदरक के सेवन से हृदय रोग को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
अदरक के सेवन से मधुमेह की समस्या को भी कम किया जा सकता है।
सर्दी और जुकाम होने पर आप अदरक का सेवन कर सकते हैं इससे बहुत ही जल्द सर्दी और जुकाम से राहत मिलती है।
0 टिप्पणी