Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


yuvraj Singh

Seo Executive | पोस्ट किया |


अदरक के क्या फायदें है?


6
0




Seo Executive | पोस्ट किया


कहने को तो अदरक हर सब्जी में नहीं डालती या ज्यादा इस्तेमाल में नहीं आती है ऐसे में आपको बता दूँ की अदरक बहुत ही औष्धीय और गुणकारी होती है | अदरक में आपको स्वस्थ रखने की जबरदस्त शक्ति होती है। भारतवासियों को 5,000 साल पहले से अदरक में पाए जाने वाले गुणों के विषय में जानकारी है।

Letsdiskuss courtesy-samacharnama.com
आपको बतातें है अदरक के फायदे और नुक्सान -
- अदरक में बहुत सारे विटामिन्स के साथ-साथ मैग्नीज और कॉपर भी पाए जाते हैं जिनकी शरीर को सुचारु रूप से चलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
- अदरक के ऱस में सूजन को कम करने की शक्ति अत्यधिक मात्रा में होती है और यह उन लोगों के लिए वरदान की तरह है, जो जोड़ों के दर्द और सूजन से परेशान हैं। क्योंकि एक स्टडी के मुताबिक जो लोग अदरक के ऱस का उपयोग नियमित तौर पर करते हैं उन्हें जोड़ों में सूजन और दर्द पैदा करने वाली बीमारियां परेशान नहीं करतीं।
-अदरक में कैंसर जैसी भयानक बीमारी से शरीर को बचाए रखने का गुण होता है। यह कैंसर पैदा करने वाले सेल्स को खत्म करने में मदद करता है |
- अदरक में खून को पतला करने का नायाब गुण होता है और इसी वजह से यह ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी में तुरंत लाभ के लिए जाना जाता है।
- सभी प्रकार के दर्द से राहत देने की इसकी क्षमता इसे बहुत ही खास बनाती है। चाहे आपके दांत में दर्द हो या सिर में- अदरक का ऱस बहुत असरकारक है।
- शोधों के हिसाब से यह माइग्रेन से बचने में भी आपकी भरपूर मदद करता है और लाभकारी होता है।

और पढ़े- अदरक खाना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ,बताइये ?


3
0

Occupation | पोस्ट किया


अदरक के अनेको फायदे है -

•जिन महिलाओ क़ो मासिक धर्म के दौरान पेट मे दर्द होने पर अदरक का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है।

•जिन व्यक्तियों क़ो अक्सर माईग्रेन की समस्या रहती है उन्हें रोजाना अदरक का सेवन करना चाहिए।

•कॉलेस्टाल तथा ब्लड प्रेशर की समस्या क़ो कम करने के लिए अदरक का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद है।

•जिन व्यक्तियों क़ो पाचन सबंधी समस्या होती है तो अदरक का सेवन करने से पाचन क्रिया मजबूत होती है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


पुराने समय से ही अदरक का प्रयोग आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में किया जाता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अदरक के क्या-क्या फायदे हैं।

यदि किसी व्यक्ति का पाचन तंत्र कमजोर होता है ऐसे में वह अदरक का सेवन करके पाचन शक्ति को ठीक कर सकता है।

अदरक के सेवन से हृदय रोग को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

अदरक के सेवन से मधुमेह की समस्या को भी कम किया जा सकता है।

सर्दी और जुकाम होने पर आप अदरक का सेवन कर सकते हैं इससे बहुत ही जल्द सर्दी और जुकाम से राहत मिलती है।

Letsdiskuss


1
0

');