सर्दीयों में रोज मेथी का सेवन करने से क्...

logo

| Updated on July 9, 2022 | Health-beauty

सर्दीयों में रोज मेथी का सेवन करने से क्या लाभ होता है?

2 Answers
273 views
R

@rajnipatel6804 | Posted on November 22, 2021

सर्दियों के फिर बात से ही हरी-भरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए जिसमें से मेथी भी है!

1 ज्यादातर लोगों को पेट की समस्या होती है जिससे गैस बनती है मेथी को खाने से आपका पाचन तंत्र अच्छे से कार्य करता है इससे आपकी समस्या का निपटारा होता है!

2 घर के बड़े बुजुर्ग को सर्दियों में मेथी के लड्डू बनाकर खाना चाहिए और सब्जी बना कर खाना चाहिए जिससे उनके हड्डियों का दर्द कम होता है!

3 हमारा मानना है कि मेथी के पत्ति को बालों में लगाएं जिससे आपके बाल काले,घने,मुलायम होंगे और झरना भी बंद हो जाएगा !

4) मेथी को पीसकर इसका उपयोग चेहरे की त्वचा में लगा जिससे आपकी त्वचा मुलायम और रूखे पन से नमी प्रदान करेंगी!

5) मेथी की सब्जी रोज खाने से आपका वजन कम होगा मेथी की हरी पत्तियों की सब्जी को प्याज में डालकर खाने से खून की समस्या कम होगी !

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 9, 2022

क्या आप जानते हैं कि यदि सर्दी के मौसम में रोज मेथी दाना का सेवन किया जाए तो आपके लिए कितना फायदेमंद होगा हम आपको यहां पर इसके फायदे के बारे में बताएंगे।

डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है।

यदि आपके बाल अधिक मात्रा में टूटते हैं तो बालों को टूटने से रोकने के लिए आप मेथी का पेस्ट बनाकर अपने बालों पर लगा सकती हैं जिससे बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी।

यदि आपके गले में दर्द महसूस होता है तो इस दर्द को ठीक करने के लिए आप मेथी के पानी का सेवन कर सकते हैं इससे गले मे हो रहे दर्द को कम किया जा सकता है।Loading image...

1 Comments
सर्दीयों में रोज मेथी का सेवन करने से क्या लाभ होता है? - letsdiskuss