सरकारी कम्पनीयों से हमें बहुत से लाभ मिलते है, क्योंकि सरकार की तरह से हमें बहुत से सुविधाएं दी जाती है। जिसके लाभ हर एक व्यक्ति ले सकता है -
यदि आप किसी सरकारी बैंक मे काम कर रहे है, तो आपको सरकार से आपके बीवी बच्चो को कुछ चीजों की सुविधाएं दी जाती है। जैसे -दिवाली ऑफर मे कुछ बोनस और बच्चो, बीवी के लिये कपड़े और आपके लिये कपड़े तथा बोनस गिफ्ट, मिठाई डिब्बे दिये जाते है। इसके अलावा हॉस्पिटल मे आपके परिवार वाले बीमार होते है तो सरकारी कम्पनी की तरफ से फ्री मे दवाई होती है ये भी आपको काफ़ी हद तक फायदा होता है ।
Loading image...