भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सबसे अच्छे कदम क्या हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सबसे अच्छे कदम क्या हैं?


0
0




Entrepreneur | पोस्ट किया


मेरा यह दिल से मानना है, कि भारतीय अर्थव्यवस्था या किसी भी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए देश की प्राथमिक और सेकंडरी शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए |


एक बार अगर देश के बच्चे अच्छी तरह पढ़ रहे हैं तो वह मुल्क अपने आप में सम्पूर्ण होगा, और उनको पता होगा कि उन्हें रोजगार के लिए और पैसाकमाने के लिए क्या जरुरी है और क्या करना चाहिये |

एक बार अगर लोगों के खरीदने की क्षमता बढ़ती है, तो per-capita इनकम भी बढ़ती है | इससे यह होगा कि हमारी CPI ,GDP ,economy matrix का सकारात्मक असर हमारे रोजगार पर आता है |

अब मैं जो बताना चाहती हूँ वो बहुत ही लंम्बा solution है, जिसमें शायद दो पीडियां लग जाएंगी | अगर अच्छे से काम किया गया तो, और क्यों न हो हमारे बच्चों के और पोते पोतियाओं के लिए एक मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए अगर इतना समय लगता है, तो हमें इसके बारें में जरूर कुछ सोचना चाहिए |

सबसे आसान तरीका है, की हमारी सरकार विदेशों से किये गए निवेशों को आसान करें |

- ये सच है, कि FDI (Foreign Direct Investment ) 2015 में बहुत बढ़ोतरी हुई है | हमारा देश नंबर 1 में पहुँच गया है, जो कि अमेरिका और चाइना से ज्यादा है | फिर भी हमारे देश में कुछ तकनिकी समस्या खड़ी हो जाती है, जिसके कारण विदेश की कंपनी हमारे देश में निवेश करने में कतराती है | दूसरी समस्या भी है, कि हमारे देश में बहुत भ्रष्टाचार और बहुत ज्यादा कागजी कारवाही होती है, जिससे समय बहुत लगता है, उस वजह से बाहर की कंपनी यह सोचती है, कि वो इतना वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है, कही और चले जाएं | इसके लिए सबसे पहले विदेश की निवेश कंपनी को आसान करना होगा |

- अगर हमारा FDI (Foreign Direct Investment) अच्छा हो जाता है, तो इससे हमारा GDP (Gross Domestic product ) जो की बहुत ही मजबूत पैरामीटर है किसी भी भी देश के आर्थिक विकास को मापने के लिए, वह कण्ट्रोल में आ जाएगा |

- हमारी सरकार को हमारे बुनियादी विकास पर बहुत अधिक ध्यान देना पड़ेगा | अगर हम दूसरे देशो का मुकाबले अपने देश का Urbanization (शहरीकरण) देखें तो यह बहुत ही धीमी गति से चल रहा है | जिसकी वजह से हमें रोजगार की opportunity वो नहीं मिल पा रही है, वो भी तब जब हमारे देश में इतनी skilled workers है, उसके बाद भी लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है, क्योकि हमारा बुनियादी विकास कमजोर है |

- हम लोगों को यह बता सकते हैं, कि सिर्फ नौकरी के तरह भागने की जगह आप अपना भी व्यापार शुरू कर सकते हैं | प्राथमिक स्वास्थ्य को मुक्त करना चाहिए और गाँव में उसकी अधिक सरल और सुलभ बनाना चाहिए |

- मुद्रा स्फीति दर हमारी कम होना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग product खरीद सकें |
अगर हमारी सरकार ऐसे कदम उठाती है, तो सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देने में मदद कर सकती हैं।

Letsdiskuss


0
0

');