Others

किसी कंपनी के दिवालिया होने के कारण क्या...

R

Ram kumar

| Updated on August 9, 2023 | others

किसी कंपनी के दिवालिया होने के कारण क्या होते हैं ?

2 Answers
539 views
P

@pritysingh8243 | Posted on April 11, 2022

जब कोई बैंक या कंपनी यह घोषित कर दे कि वह कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं है इसे ही दिवालिया कहते हैं दिवालिया एक वित्तीय स्थिति है जिसमें लेनदार कर्ज चुकाने में असमर्थ हो तो वह कोर्ट में दिवालिया होने के लिए अर्जी दे सकता है दिवालिया अर्जी देने के बाद कर्ज देने वाली संस्था कर्ज चुकाने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है दिवालियापन बोर्ड की स्थापना 1 अक्टूबर 2016 में हुई थीArticle image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 8, 2023

दोस्तों अपने दिवालिया नाम तो सुना ही होगा आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि किसी कंपनी के दिवालिया होने के पीछे क्या कारण होते हैं जब कोई कंपनी बहुत खर्चे में होती है और जब कंपनी उस कर्ज को नहीं चुका पाती है तो उस कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया जाता है। वह कंपनी को नीलाम कर दिया जाता है। दिवालिया होने की घोषणा 1 अक्टूबर 2016 में की गई थी ।

Article image

0 Comments