English सीखने के लिए आसान टिप्स क्या हैं...

| Updated on October 16, 2023 | Education

English सीखने के लिए आसान टिप्स क्या हैं ?

3 Answers
811 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 5, 2019

इंग्लिश बोलना और इंग्लिश में बात करना सभी को अच्छा लगता है , पर जिन्हें इंग्लिश नहीं आती और वो सीखना चाहते हैं परन्तु उन्हें ऐसा लगता है कि वह शायद इंग्लिश सीख नहीं पाएंगे तो उनके लिए कुछ आसान से टिप्स बताते हैं, जिसकी सहायता से आप इंग्लिश आसानी से सीख सकते हैं |


1 . इंग्लिश सीखने के टिप्स :-
- जब भी आप कोई फिल्म जाएं तो कोशिश करें कि आप इंग्लिश फिल्म देखें , इससे आपको नए-नए शब्द मिलेंगे और आपको इंग्लिश सीखने में सहायता मिलेगी |

- जब भी आप समाचार देखते हैं तो कोशिश कीजिये कि आप इंग्लिश न्यूज़ ही देखें , इससे आपको इंग्लिश सीखने में सहायता मिलेगी |

- अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं तो आप इंग्लिश गाने ही सुने | अपने मोबाइल फ़ोन पर इंग्लिश गाने ही रखें इससे आप जब भी कुछ गुनगुनेंगे तो वह भी इंग्लिश में ही होगा |

2 . इंग्लिश पढ़ने के टिप्स :-
- अगर आप इंग्लिश पढ़ना सीखना चाहते हैं तो आप इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़ें न की हिंदी, और जिस भी न्यूज़ को आप पढ़ें कोशिश करें कि आप उसके बारें में कुछ लिख भी सकें अर्थात उस न्यूज़ के बारें में अपना ओपिनियन दें |

- अगर आप कोई कॉमिक या मैगज़ीन पढ़ने का शौक रखते हैं तो आप को पढ़ने के लिए हमेशा इंग्लिश की ही मैगज़ीन और कॉमिक लेना होगा | इससे आप जितना इंग्लिश पढ़ेंगे उतना ही आपका इंग्लिश में नॉलेज बढ़ेगा |

- अगर आप इंग्लिस में कोई सीरियल या फिर न्यूज़ भी देखते हैं तो आप वो फिल्म या न्यूज़ अधिक देखें जिसमें न्यूज़ के साथ-साथ सब टाइटल के रूप में लिखा हुआ भी आता है | जिससे आप न्यूज़ सुन भी सकें और साथ ही उसको बोल भी सकें |

3 . लगातार प्रयास :-
- अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने प्रयास पर ध्यान दें | क्योकिं अगर आप प्रयास नहीं करेंगे तो आप कितनी भी इच्छा रख लें पर आप इंग्लिश सीख नहीं सकते |

- सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जो भी आप पढ़ते हैं या सुनते हैं उसको अपने दिमाग में इस तरह बैठा लें ताकि उससे आप जब भी कुछ सोचें तो वो भी इंग्लिश में ही आपके दिमाग में आये |

- अगर आपके साथ प्रैक्टिस करने के लिए कोई नहीं है तो आप आयने के सामने खड़े होकर भी प्रयास कर सकते हैं | पहले तो आप इंग्लिश का माहौल बनाकर रखें और किसी कारणवश ऐसा नहीं हो तो आप इंग्लिश बोलने का प्रयास खुद के साथ ही करें , यह तरीका सबसे अच्छा है |

Loading image... (Courtesy : Best Foreign Language Institute in Delhi )


1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on October 13, 2023

English सीखने के लिए कुछ आसान टिप्स बताएंगे -

इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले ग्रामर पर ध्यान देना चाहिए, ज़ब ग्रामर बनने लगती है तो इंग्लिश सीखने मे ज्यादा समय नहीं लगता है।

• इंग्लिश बोलना सीखना चाहते है, तो सबसे पहले
इंग्लिश मे स्पेलिंग का ध्यान दे आपसे इंग्लिश स्पेलिंग लिखते बनने लगेगा तो आप इंग्लिश लिखना अच्छे से सीख जाएंगे।

• ज़ब आपसे इंग्लिश लिखते बनने लगेगा तो आप इंग्लिश बोलना भी जल्द ही सीख जाएंगे, आप इंग्लिश मैगज़ीन पढ़े, इंग्लिश स्टोरी की बुक पढ़ने की कोशिश करे।

• इंग्लिश बोलना सीखना चाहते है, तो पुरे कॉन्फिडेंस के साथ शीशे के सामने खडे होकर अपनी परछाई को देखते हुए खुद से ही इंग्लिश मे बात करना सीखे, अपने आप मे ही इंग्लिश मे इंट्रोडक्शन दीजिये जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा आप खुद व खुद इंग्लिश बोलना सीख जाएंगे।

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 15, 2023

वर्तमान समय में इंग्लिश भाषा का महत्व इतना अधिक बढ़ गया है कि आप कहीं पर भी घूमने या काम करने के लिए चले जाएंगे तो आपको वहां पर सबसे अधिक इंग्लिश भाषा सुनने को मिलेगी ऐसे में यदि आपसे इंग्लिश भाषा नहीं आती है तो चलिए हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं जिसके द्वारा आप घर पर रह कर आसानी से अंग्रेजी भाषा सीख सकते हैं। बहुत से लोगों को लगता है की अंग्रेजी भाषा बहुत ही कठिन होती है जिसे सीख पाना हर किसी के पास बस की बात नहीं है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऐसा कुछ नहीं है इंग्लिश भाषा कोई भी व्यक्ति सीख सकता है बस इसके लिए थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले आपको टेंस सीखना होगा क्योंकि टेंस के द्वारा ही हम अंग्रेजी भाषा आसानी से सीख सकते हैं, इंग्लिश भाषा सीखने के लिए आप डिक्शनरी का प्रयोग कर सकते हैं इसके अलावा वर्तमान समय में मोबाइल में ऐसे बहुत से ऐप्स आ गए हैं जिसके जरिए आप अंग्रेजी भाषा सीख सकते हैं।

Loading image...

1 Comments
English सीखने के लिए आसान टिप्स क्या हैं ? - letsdiskuss