आने वाले पांच सालों में जनता की मोदी सरकार से क्या - क्या उम्मीदें है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


आने वाले पांच सालों में जनता की मोदी सरकार से क्या - क्या उम्मीदें है?


8
0




Blogger | पोस्ट किया


लोकसभा चुनाव में फिर से एक बार देश के आम आदमी ने मोदी सरकार पर भरोसा जता के उन्हें देश की बागडोर सौंपी है। वैसे पिछले पांच साल में यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है और इसलिए यह जानना बहुत ही जरूरी है की अब देश की क्या क्या उम्मीदे है जिसे इस सरकार को पूरा करना जरूरी है।

Letsdiskuss सौजन्य: डेक्कन क्रॉनिकल
  • महंगाई: वैसे पिछले चुनाव में सरकार ने महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोलने का बड़ा ऐलान किया था और इस बार लोग चाहते है की इस मुद्दे पर कुछ ठोस कदम उठाये जाए।
  • भ्रष्टाचार: मोदीजी ने काफी वादे किये है की भ्रष्टाचारियों को नहीं बक्शा जाएगा। अब इतनी बड़ी सफलता के बाद लोग चाहते है की सरकार हर मोर्चे पर भ्रष्टाचार को काबू में लेने के लिए कोई ठोस कदम उठाये।
  • बेरोजगारी: देश बेरोजगारी की समस्या से काफी वक्त से लड़ रहा है और मोदी सरकार को अब इस चुनौती का सामना कर नए रोजगार उपलब्ध कराने होंगे।
  • विदेश निति: पिछले पांच सालो में मोदीजी विश्व का भ्रमण कर चुके है पर चीन जैसे दुश्मनो से लाल आँख कर बात नहीं कर पाए। ईरान से पेट्रोल लेने के मामले में भी देश को अमेरिका का साथ देना पड़ा है और अब लोग चाहते है की विश्व में भारत की अच्छी विदेश निति हो ताकि बाहरी दुश्मनो से निपटा जा सके।

और पढ़े- कौन जीतेगा, मोदी सरकार या किसान?


5
0

students | पोस्ट किया


जॉब जाडा से जादा हो सकता है



4
0

| पोस्ट किया


आने वाले पांच सालो मे जनता की मोदी सरकार से बहुत से उम्मीदे है जैसे कि जनता नरेंद्र मोदी से अपील कर रही है कि अभी इतनी ज्यादा हर चीज महंगाई है। आने वाले 5सालो मे और ज्यादा महंगाई हो जाएगी तो इस महंगाई को कम करने का प्रयास करे और मोदी जी जनता से वादा किया है कि महंगाई के विषय मे कुछ ठोस कदम उठाया जाएगा।

इसके अलावा जनता कि उम्मीदे है कि मोदी सरकार से कि देश मे बेरोजगारी की समस्या से लोग जूझ रहे है, उस पर कोई ठोस कदम उठाया जाये क्योकि आने वाले 5 सालो मे और भी ज्यादा बेरोजगारी की समस्या फैलेगी और जनता की बातो को सुनते हुए मोदी ने बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए सीखो कमाओ योजना की शुरुवात की गयी है, इसके माध्यम से बेरोजगार लोगो को नौकरी दी जा रही है।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आने वाले पांच सालों में जनता की मोदी सरकार से क्या उम्मीदे होंगी, उसके बारे मे जानकारी दी है।आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आये तो लाइक करे और कमेंट सेक्शन मे कमेंट करके जरूर बताये।Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


हां जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव में हमारे देश की जनता ने एक बार फिर से मोदी जी को अपना नेता चुना है पिछले बार तो जनता की केवल उम्मीद ही रह गई थी कि मोदी सरकार उनकी मदद करेंगे, लेकिन जनता नहीं फिर से मोदी जी को अपना नेता चुना और अब उनसे उम्मीद कर रही है कि 5 साल में मोदी जी जनता के लिए क्या-क्या कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं की जनता मोदी जी से क्या-क्या उम्मीद रखी है।

बेरोजगारी:- लोग मोदी जी से उम्मीद लगा कर रखे हैं कि आने वाले 5 साल के अंदर पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार अवश्य प्रदान किया जाएगा।

महंगाई :- लोगों की दूसरी सबसे बड़ी उम्मीद महंगाई को कम करने की उम्मीद लगाई जा रही है जनता मोदी जी से अपील कर रही है कि महंगाई को कम से काम किया जा सके।

Letsdiskuss


2
0

');