हनुमान जी के पंचमुंख कौन से है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


हनुमान जी के पंचमुंख कौन से है?


12
0




| पोस्ट किया


दोस्तों क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी के पंचमुख कौन से हैं शायद आप नहीं जानते होंगे तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं :-

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पंचमुखी हनुमान बजरंगबली का सबसे शक्तिशाली रूप माना जाता है यदि आप हर तरफ की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सड़क को पंचमुखी हनुमान के चरणों में पूरे श्रद्धा भाव के साथ नमन कर पूजा करना चाहिए ऐसा करने से पंचमुखी हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। दोस्तों बजरंगबली को और भी कई सारे नाम से जाना जाता है जैसे कि हनुमान, अंजनी पुत्र,पवन पुत्र,राम भक्त, और उन्हें कलयुग का देवता भी माना जाता है। दोस्तों बजरंगबली के पंचमुखी अवतार को सबसे शक्तिशाली रूप माना जाता है। कहां जाता है कि लंकापति राजा के माया को खत्म करने के लिए उसे हुए युद्ध के दौरान पंचमुखी हनुमान का अवतार लिया था। अब हम आपको हनुमान जी के पंचमुखी स्वरूप के बारे में बताने वाले हैं जी हां दोस्तों बजरंगबली के पंचमुख स्वरूप में उत्तर दिशा में वराह मुख, दक्षिण दिशा में नरसिंह मुख, पश्चिम दिशा में गरुड़ मुख, पूर्व में हनुमान मुख और आकाश की तरफ हयग्रीव मुख है।

चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं कि घर पर पंचमुखी हनुमान जी की पूजा कैसे कर सकते हैं:-

दोस्तों जब भी अपने घर पर पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर लेकर आए तो यह दक्षिण दिशा में होनी चाहिए। और मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष दिन होता है, जी हां दोस्तों इस दिन लाल रंग के फूल, सिंदूर और चमेली का तेल बजरंगबली को अर्पित करना चाहिए। और अपने घर के दक्षिण पश्चिम कोने में पंचमुखी हनुमान का चित्र लगाने से सभी तरह के वास्तु दोष मिट जाते हैं।

 

 

Letsdiskuss

 

 

 


6
0

');