हॉन्टेड नाम सुनते ही इंसान को थोड़ा डर तो लगता ही है, चाहे वो कितना ही मजबूत क्यों न हो पर हर किसी की ज़िंदगी में ऐसा पल जरूर आता है जब उसको डर लगता है | जब बात हो किसी हॉन्टेड प्लेस को तो वहाँ जाने से पहले एक बार तो सभी के मन में डर जरूर आता है | दिल्ली स्थित नॉएडा में कई हॉन्टेड प्लेस हैं, जिनके बारें में आपको आज बताते हैं |
- फिनीक्स शू फैक्ट्री :-
नोएडा सेक्टर-60 में स्थित Aka, iEnergizer जो पहले के समय में Phoenix Shoe Factory के नाम से जाना जाता था, और इसमें एक दुर्घटना के तहत आग लग गई | आग लगने के कारण 200 से अधिक महिलाएं और बच्चे जिंदा जल गए | इस घटना के बाद इस ईमारत को Aka, iEnergizer ने खरीद लिया | इस जगह काम करने वाले लोगों का कहना है कि इमारत की दूसरी मंजिल पर आज भी औरतों और बच्चों के चिल्लाने की आवाज आती है |
(Courtesy : live24 )
- केसी-19 कविनगर :-
केसी-19 कविनगर का एक घर बेशक बाहर से दिखने में सुनसान और खूबसूरत लगता है, लेकिन यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार यहां रात के समय 3 बच्चों को खेलते हुए देखा है | ये वही बच्चे हैं जो इस घर में रहते थे और उनके परिवार के साथ उनकी हत्या कर दी गई थी |
(Courtesy : Nagar Prabha )
- एचसीएल एन3 इमारत :-
नोएडा के हॉन्टेड प्लेस में सबसे पहला नाम एचसीएल एन3 की एक इमारत है | यहां के कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने यहां छत से खून टपकते हुए देखा है | कभी कभी तो यहाँ टे्रनिंग रूम में एक अनोखी सी खुश्बू निकलकर चारों ओर फैल जाती है, इतनी ही नहीं कई अजीबोंगरीब घटनायें यहां होती रहती हैं |
(Courtesy : Nagar Prabha )