Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
कान का मैल निकालने के लिए बहुत से घरेलू उपाय अपनाए जा सकते है -
•कान का मैल निकालने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड की एक से दो बूंद डालने पर आपके कान का कचरा साफ हो जाता है और बाहर निकल कर आ जाता है।
•बेबी ऑइल की कुछ बुँदे कान डालने से कान का मैल फूल कर बाहर आने लगता है और कान मैल कान से बाहर आ जायेगा।
•जैतून की तेल को गुनगुना करके कान मे डालने से कान जमा हुआ मैल बाहर आ जाता है और कान साफ हो जाता है।
• बादाम के तेल की कुछ बुँदे कान डालने से मैल मुलायम हो जाता है तो आप आसानी से पतली लकड़ी, ऑलपिन की मदद से कान से मैल निकल सकते है।
ये भी पढ़े- ग्लोइंग स्किन पाने के कुछ घरेलू उपाय क्या है
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
हमें अपने कान के मैल को निकालने के लिए निम्न तरीकों का उपयोग करना चाहिए जैसे -
(1) अक्सर गांव में लोग अपने कान के मैल को निकालने के लिए सरसों का तेल गर्म करके उसमें कुछ लहसुन की कलियां मिलाकर डालते जिससे कान का मैल निकल जाता है!
(2) हम कान का मैल निकालने के लिए डॉक्टर की भी सलाह ले सकते हैं!
(3) जैतून का तेल डालकर भी हम अपने कानों का मेल निकाल सकते हैं,लेकिन यह अधिक देर में असर करता है!
(4) बादाम का तेल डालकर भी कान का मैल निकाला जा सकता है,क्योंकि तेल डालने से हमारा मैल फूल जाता है जिसे हम लकड़ी के सहायता से निकाल सकते हैं!
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कान का मैल निकालने के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय यह है कि
1. हम कान का मैल निकालने के लिए हाइड्रोजन पराक्साइड का उपयोग घर में ही कर सकते हैं।
2. हमें कान का मैल साफ करने के लिए जैतून के तेल को हल्का गुनगुन करके हमें अपने कानों पर डालना चाहिए जिससे हमारे कान का मैल साफ होता है और पूरी तरह से निकल जाता है।
3. कान का मैल साफ करने के लिए हम बेबी ऑयल का भी प्रयोग करते हैं बेबी आयल का प्रयोग कान पर डालने से हमारा जो मेल होता है वह आसानी से भूलकर मुलायम हो जाता है और बाहर की ओर आ जाता है.।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कान से मैल निकालने के लिए घरेलू उपाय।
1) कान में हम शंकर का तेल यानी लाल तेल की एक दो बूंद डालने से कान का कचरा बाहर आ जाता है ।
2) सरसों के तेल को लहसुन के साथ गर्म करके 12 बोन कान में डालने से कान का कचरा साफ होता है ।
3) कान का मैल निकालने के लिए हाइड्रोजन पराक्साइड का उपयोग कर सकते है।
4] इसको हम आलपिन और लकड़ी की मदद से निकाल सकते हैं ।
5) हम अपने कानों में बेबी ऑयल डालकर भी कान का मैल निकाल सकते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि कान हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होता है। आज इस हम आपको इस पोस्ट में कान से मैल निकालने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे-
• यदि आपके कानों में मैल भर गया है और आप उस मैल को बाहर निकलना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने कानों में बादाम तेल कुछ बंदे अपने कान में डाल दें और अपने सिर को इस दिशा में रखें जिस दिशा में मैल आपके कानों में जमा है। कुछ समय पश्चात मैल मुलायम हो जाएगा और फिर आप आसानी से उस मैल को बाहर निकाल सकते हैं।
• मैल को बाहर निकालने के लिए आप एक पिन या फिर एक लकड़ी में रुई लगाकर भी अपने कान से मैल को बाहर निकाल सकते हैं।
• बेबी तेल भी कानों का मैल निकालने के लिए उपयोगी होता है। बस आपको बेबी तेल को अपने कानों में डालना है और कुछ समय बाद कान से मैल को बाहर आसानी से निकाल सकते है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कान से मैल निकालने के लिए कुछ घरेलू उपाय किये जा सकते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आज हम इस पैराग्राफ के माध्यम से आपको कान से मैल निकालने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हां क्यों नहीं बिल्कुल हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार घरेलू उपाय के द्वारा कान का मैल साफ कर सकते हैं।
कान का मैल साफ करने के लिए कुछ घरेलू उपाय:-
यदि आप अपने कान का मैल साफ करना चाहते हैं तो आपको ग्लिसरीन का प्रयोग कर सकते हैं ग्लिसरीन भी कान का मैल साफ करने के लिए तेल की तरह ही काम करता है।
दूसरा उपाय है बादाम का तेल जी हां दोस्तों आपको एक ड्रॉपर लेना है और उसमें बादाम का तेल थोड़ा गर्म करके डाल देना है और फिर उसे ड्रॉपर की सहायता से आप तीन से चार बंदे अपने कानों में डालें इससे आपके कान के अंदर का मैल फूल जाएगा और फिर कान से जल्दी बाहर निकल आएगा।
तीसरा सबसे सस्ता और सरल उपाय है आपको सरसों के तेल में लहसुन की कुछ कलियां मिलाकर तेल को गर्म करना है और फिर उसे अपने कान में डालना है इसका प्रयोग करके आप अपने कानों को अच्छे से साफ कर सकते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कान हमारे शरीर का एक संवेदनशील अंग है। इसके साथ कुछ भी ऐसा ना करें कि आपको लेने के देने पड़ जाए। कान में मैल जम जाना या खोट हो जाना एक सामान्य बात है। इस एयर मैक्स के नाम से भी जाना जाता है यह सच है कि कई घरेलू उपाय से सावधानी बरतनी हुए खोट को साफ किया जा सकता है लेकिन इस काम को एहतियात के साथ करना अनिवार्य है। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि कान का मैल निकालने के लिए घरेलू उपाय क्या है इसके बारे में-
बादाम के तेल की ही तरह सरसों का तेल भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। पर सरसों के तेल की गुणवत्ता उच्च होनी चाहिए तेल के इस्तेमाल में खोट ढीली पड़ जाती है आसानी से बाहर निकल जाती है।
बादाम की तेल की तरह बच्चे मिल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है अगर आपको यकीन हो कि आप ईयर बड का सही इस्तेमाल कर लेंगे तो यह खोट को बाहर निकालने की कोशिश करें वरना चिकित्सक के पास जाएं।
कई लोग कान की कोट साफ करने के लिए सब के सिरके और हाइड्रोजन पराक्साइड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य ले। ऐसा ना हो कि सही करने के पैर में कुछ गलत हो जाए।
कान की खोज साफ करने का यह सबसे पुराना तरीका है। कान में एक या दो बूंद बादाम का तेल डालकर सिर को इस दिशा में मोड़कर रखें। 5 मिनट तक इसी अवस्था में रहने से खोट मुलायम हो जाएगी और आराम से बाहर निकल जाएगी।
कई लोग ऐसे होते हैं कि कान में कुछ भी डाल लेते हैं जैसे की हेयरपिन माचिस की तीली, सेफ्टी पिन, ऐसा करना खतरनाक हो जाता है।
0 टिप्पणी