Marketing Manager | पोस्ट किया
बहुत इंतज़ार के बाद आखिरकार होंडा ने अपने सेकंड जेनरेसन अमेज़ को मार्केट में उतर दिया है । इसकी शुरुआती क़ीमत पाँच लाख से लेकर नौ लाख तक की है । सैकेंड जेन अमेज़ को चार मॉडलों में उतारा गया है । जिसमें E,S,V और VX वेरियंट मौजूद है । चारों वेरीयंट में डूअल एयरबैग्स ABS, Isofix, सीट माउंट और रीयर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। गाड़ी की क़ीमत इंटरोडक्टरी रखी गई है और अनुमान है कि पहले 20 हज़ार बूकिंग्स के बाद इसकी क़ीमत बढ़ायी जाएगी ।
0 टिप्पणी
Mechanical engineer | पोस्ट किया
0 टिप्पणी