भारतीय फिल्मों का यह नया ट्रेंड बन चुका है यहाँ पर कोई भी फिल्म बिना विवादों के हिट नहीं हो सकती है फिल्म का ट्रेलर लॉच हुआ नहीं की फिल्म विवादों में घिर गयी अब वह चाहें " उड़ता पंजाब " फिल्म हो या फिर " पद्मावत " |
बॉलीवुड की विवादित फिल्में -
- फायर -
साल 1996 में आयी फिल्म " फायर " में हिंदू फैमिली की दो सिस्टर-इन-लॉ को लेस्बियन के रूप में दिखया गया था , इसी वजह से यह फिल्म विरोध का शिकार हुई और इस फिल्म का विरोध मात्र दर्शकों तक नहीं था बल्कि शिवसेना समेत कई हिंदू संगठनों ने इस फिल्म के लिए आक्रोश दिखाया | इस फिल्म को दीपा मेहता द्वारा डायरेक्ट किया गया था | यह मुद्दा मात्र विरोध पर खत्म नहीं हुआ बल्कि डायरेक्टर दीपा मेहता और एक्ट्रेस शबाना आजमी व नंदिता दास को जान से मार डालने तक की धमकी दी गयी थी, बस फिर क्या था फिल्म को रिलीज़ ही नहीं किया गया |
(Courtesy : NBT )
- ब्लैक फ्राइडे -
साल 2004 में आयी फिल्म ब्लैक फ्राइडे की कहानी एस हुसैन ज़ैदी की किताब पर बनी थी | इस फिल्म का विवादों में आना लाज़मी था क्योंकि यह फिल्म उस वक़्त आयी जब मुंबई में ब्लास्ट का केस कोर्ट में चल रहा था ,और यह फ़िल्म 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट पर आधारित थी। इसलिए हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगा दी |
(Courtesy : Hindi Goodreturns )
- वाटर -
यह डायरेक्टर दीपा मेहता की दूसरी फिल्म थी जिसे विवादों के कठघरें में खड़ा होना पड़ा जिसका कारण यह था की यह फिल्म एक भारतीय विधवा की कहानी थी, जिसके जीवन के कठिन सफर को इस फिल्म में दर्शाया गया था | इस फिल्म की कहानी अनुराग कश्यप द्वारा लिखी गयी थी , लेकिन सेंसर बोर्ड को ये सब्जेक्ट आपत्तिजनक लगा जिसके कारण इस फिल्म को भी फिल्म की रिलीज़ से पहले ताला लगा दिया गया |
(Courtesy : Roger Ebert )