Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Setu Kushwaha

Occupation | पोस्ट किया |


ठंडी मे बाल झड़ने से रोकने के क्या उपाय हैं?


23
0




Occupation | पोस्ट किया


ठंड के मौसम बाल झड़ने से रोकने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे -

•ठंड का मौसम शुरू होते ही बाल झड़ने लगते तो बालो को झड़ने से रोकने के लिए 1-2चम्मच नारियल तेल और एलोवेरा जल को मिक्स कर ले पेस्ट बना ले और उसके बाद बालो मे पेस्ट को 15-20मिनट के लिए लगाकर रखे उसके बाद बालो को साफ पानी से धो ले, यह प्रकिया लगातार 1-2 सप्ताह तक करने से बाल झड़ना कम हो जाते है।

•ठंड के मौसम मे अक्सर बाल झड़ने लगते है ऐसे मे बालो को झड़ने से रोकने के लिए हमें प्याज़ का रस बालो मे 1-2घंटे लगाकर रखना चाहिए उसके बाद बालो मे शैम्पू लगाकर साफ पानी से धो दें, कुछ दिनों बाद बाल झड़ना कम हो जाएंगे।Letsdiskuss

और पढ़े- कौन सी चीजें खाने से बाल दोबारा उगने शुरू हो जाते हैं?


11
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


ठंडी के सीजन में झड़ते बालों को रोकने के लिए रोजाना अधिक से अधिक पानी को पीना चाहिए क्योंकि, सर की त्वचा सूख जाने पर ही बाल झड़ने लगते हैं। रोजाना विटामिंस वाले फलों का भी सेवन करना चाहिए। नारियल के तेल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल डालकर सर की मालिश करने पर बाल झड़ना कम हो जाते हैं। बाल को झड़ने से रोकने के लिए आंवले का चूर्ण भी काफी सहायक होता है इसीलिए उसे रोजाना एक गिलास पानी में दो चम्मच डालकर पीना चाहिए। झड़ते बालों को रोकने के लिए प्याज का तेल भी बहुत ही फायदेमंद होता है।Letsdiskuss

और पढ़े- बाल से रुसी हमेशा के लिए कैसे खत्म करें?


11
0

| पोस्ट किया


अक्सर ठंडी के मौसम में हमारे बाल अधिक मात्रा में टूटने लगते हैं तो घबराइए मत आज मैं यहां पर कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लाई हूं जिनको अपनाने के बाद आपके बाल ठंडी के मौसम में या फिर किसी भी और मौसम में बिल्कुल भी नहीं टूटेंगे।

अपने बालों को टूटने से बचाने के लिए अपने बालों पर गर्म तेल से मालिश करें क्योंकि गर्म तेल से मालिश करें क्योंकि यह आपके बालों को पोषण देता है। और सर्दियों की ठंडी रूखी हवाओं से बालों की रक्षा करता है।

दूसरा उपाय है आप अपने बालों पर प्याज के रस को लगाकर एक-दो घंटे बाद बालों को शैंपू से धो ले ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है और कुछ ही दिनों में आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।Letsdiskuss


11
0

| पोस्ट किया


दोस्तों यदि आप भी ठंडी में बाल झड़ने से परेशान हो चुके हैं तो हम आपको बताते हैं कि ठंडी में बाल झड़ने से रोकने के क्या उपाय है-
1. यदि आप बालों को झड़ने से रोकना चाहते हैं तो इसके लिए नारियल का तेल सबसे फायदेमंद होता है नारियल के तेल को गर्म करके सर पर मसाज करने से बाल झड़ना कम हो जाते हैं।
2. गुड़हल का फूल और नारियल का तेल मिक्स करके अपने बालों में 1 घंटे तक लगा कर रखे और फिर पानी से धूल दीजिए इसे बालों का झरना कम हो जायेगा और बाल चमकदार भी बनेंगे।
3. प्याज का उपयोग बालों को झड़ने से बचाने लिए किया जाता है। प्याज के रस और नारियल के तेल को मिक्स करके लगाने से बाल झरना कम हो जाते हैं।

Letsdiskuss


11
0

| पोस्ट किया


ठंडी में बाल झड़ने से रोकने अनेक उपाय हैं

प्याज का उपयोग बालों का झड़ने से बचने के लिए किया जाता है प्याज के रस और नारियल के तेल को मिक्स करके लगाने से बाल झड़ना कम हो जाते हैं।

गुड़हल का फूल और नारियल का तेल मिक्स करके अपने बालों में एक घंटा तक लगाकर रखें और फिर पानी से धूल दीजिए इसे बालों का झड़ना कम हो जाएगा और बाल चमकदार भी बनेंगे।

दूसरा उपाय है आप अपने बालों पर प्याज के रस को लगाकर एक-दो घंटे बाद बालों को शैंपू से धो ले ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है और कुछ ही दिनों में आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

Letsdiskuss


9
0

| पोस्ट किया


ठंडी के मौसम मे बालो क़ो झड़ने से रोकने के कुछ उपाय बताएंगे -

•ठंड के मौसम मे बालो क़ो झड़ने से रोकने के लिए सबसे पहले एक कटोरी मे नारियल का दूध डालें और उसमे 1-2चम्मच शहद डालकर पेस्ट बनाकर तैयार कर ले और फिर इस पेस्ट क़ो बालो मे 1घंटे तक लगाकर रखना है, बालो क़ो साफ पानी से धो दे, यह प्रकिया 1-2सप्ताह तक करने से बाल झड़ने कम हो जाएंगे।Letsdiskuss


8
0

');