ठंड के मौसम बाल झड़ने से रोकने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे -
•ठंड का मौसम शुरू होते ही बाल झड़ने लगते तो बालो को झड़ने से रोकने के लिए 1-2चम्मच नारियल तेल और एलोवेरा जल को मिक्स कर ले पेस्ट बना ले और उसके बाद बालो मे पेस्ट को 15-20मिनट के लिए लगाकर रखे उसके बाद बालो को साफ पानी से धो ले, यह प्रकिया लगातार 1-2 सप्ताह तक करने से बाल झड़ना कम हो जाते है।
•ठंड के मौसम मे अक्सर बाल झड़ने लगते है ऐसे मे बालो को झड़ने से रोकने के लिए हमें प्याज़ का रस बालो मे 1-2घंटे लगाकर रखना चाहिए उसके बाद बालो मे शैम्पू लगाकर साफ पानी से धो दें, कुछ दिनों बाद बाल झड़ना कम हो जाएंगे।
और पढ़े- कौन सी चीजें खाने से बाल दोबारा उगने शुरू हो जाते हैं?