Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | पोस्ट किया |


फिल्म सोनचिड़िया के लिए भूमि पेडनेकर क्या ख़ास तैयारी कर रही हैं ?


1
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


बॉलीवुड में फिल्म "ज़ोर लगा कर हईशा" और "टॉयलेट एक प्रेम कथा" जैसी फिल्मों से कामयाबी के कदम चूमने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही फिल्म " सोनचिड़िया " के लिए जोरों - शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है |


Letsdiskuss (courtesy-Times of India)


इस फिल्म में भूमि आपको चम्बल की महिला डाकू के रूप में नज़र आने वाली है, उनका यह किरदार अब तक का सबसे अच्छा एक्सपेरिमेंटल किरदारों में से एक माना जा रहा है | जिसके लिए वह आजकल चम्बल की स्थानीय भाषा को सीख रही है और किरदार में खुद को पूरी तरह से ढालने के लिए वह पिछले दो महीनो से ट्रेनिंग भी लें रही है |


(courtesy-Filmfare)

भूमि पेडनेकर ने अपने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस किरदार के लिए ख़ास तौर पर स्थानीय भाषा के साथ साथ ऍपेरेन्स पर भी ध्यान दें रही है, ताकि जल्दी से जल्दी वह लोकल भाषा का उपयोग कर सकें | फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने बताया की जब " पहली बार में भूमि से इस फिल्म के लिए मिला था तो मैंने उन्हें बता दिया था की उन्हें शारीरक और मानसिक दोनों तरीको से खुद को तैयार करना होगा, और चम्बल की महिला डाकों की तरह खुद को तेज़ तराक बनाना पड़ेगा, ताकि फिल्म सहूत होने के दौरान आप एक्शन के लिए पूरी तरह से भाग दौड़ कर पाएं और हर तरीके से तैयार रहे |



0
0

');