Others

गोवा घूमने आए व्यक्ति को गोवा में क्या च...

B

| Updated on August 3, 2023 | others

गोवा घूमने आए व्यक्ति को गोवा में क्या चीज़ें नहीं करनी चाहिए?

4 Answers
504 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 7, 2022

यदि आप गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वहां जाने से पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि वहां पर हमें किन-किन चीजों को नहीं करना चाहिए नहीं तो जेल हो सकती है तो चलिए जानते हैं कि गोवा पर हमें क्या नहीं करना चाहिए।

यदि आप गोवा ट्रिप पर गए हैं तो आप को सबसे महत्वपूर्ण बात ध्यान रखना है कि गोवा में कचरा फैलाना अपराध माना जाता है। क्योंकि यहां पर सुंदर और प्राचीन किले हैं शानदार रिज़ॉर्ट के लिए पसंद किया जाता है और यदि आप इस तरह की सुंदरता पर गंदगी फैला आएंगे तो यहां की सुंदरता कम हो जाएगी। जिस पर आपको जुर्माना भी लग सकता है।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 15, 2023

गोवा घूमने जाये तो गोवा मे स्विमिंग करते समय महिलाओ क़ो महंगी ज्वालेरी और मंगलसूत्र नहीं पहनना चाहिए क्योकि कई बार ऐसा होता है कि हम स्वमिंग करते समय ध्यान नहीं दे पाते और स्विमिंग पुल मे पानी के बहाव मे ज्वालेरी, मंगलसूत्र भी बह जाता है।


गोवा घूमने जाये तो गोवा मे लड़को क़ो कुछ विशेष बातो ध्यान रखना चाहिए कि ड्रिंक्स करके स्विमिंग पुल मे स्विमिंग करने के लिए न जाये।

Loading image...

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on April 17, 2023

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि गोवा घूमने आए व्यक्ति को गोवा में क्या चीजें नहीं करनी चाहिए। गोवा घूमने जाए तो गोवा में लड़कों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए की ड्रिंक्स करके स्विमिंग पूल में स्विमिंग करने के लिए ना जाएं।

गोवा में कदम रखा वैसे ही आसपास के लोग आपको लूटने के लिए तैयार हो जाते हैं।मार्केट में कोई भी सामान खरीदते समय सावधान रहें क्योंकि यहां लोग ₹50 की चीज को 200 में बताते है।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 3, 2023


गोवा घूमने आए व्यक्ति क़ो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ज़ब आपको गोवा घूमना होता है तो किराए की टैक्सी लेनी पड़ती है। हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशन से टैक्सी घूमने के लिए लेते समय आप या तो प्रीपेड टैक्सी ले सकते हैं या फिर ऐसी टैक्सी लें जिसमे मीटर लगा हो क्योकि जिन टैक्सी में मीटर नहीं लगा होता है वो टैक्सी वाले आपसे ज्यादा पैसे ले सकते है,इस तरह के टैक्सी वालों से बचकर रहें, क्योंकि कुछ टैक्सी वाले ऐसे भी होते है जो बिना मीटर वाली टैक्सी रखते है और ये जानबुज कर लूटने की कोशिश करते है क्योंकि आप किसी दूसरी जगह से गोवा घूमने के लिए आये है।Loading image...

0 Comments