अकेले सफर करते समय कुछ विशेष बातो का ख्याल रखना चाहिए -
यदि आप अकेले फ्लाइट में सफर कर रहे है अपना सारा सामान अपनी सीट के ऊपर बने कबर्ड में ही रख दे। जरूरत का सामान आपने सीट के सामने बनी फसिलटी ट्रे पर भी रख सकते हैं। इधर- उधर रखने से वह दूसरों के सामान के साथ मिक्स हो जाएगा और जरूरत पड़ने पर आपको सामान मिलेगा भी नही।
इसके अलावा अकेले बस, ट्रैन से सफर कर रही है तो अपनी सुरक्षा के लिए अपने पर्स मे मिर्ची पाउडर, चाकू रख ले क्योंकि कई बार सफर के दौरान ट्रैन, बस को रोकने के लिए अंतकवादी हमला कर देते है तो ऐसे मे उस समय आंतकवादियों से खुद का बचाव करने के लिए मिर्ची पाउडर और चाकू बहुत काम आता है।
यदि आप बस से अकेले सफर कर रही है तो किसी अजनबी से ज्यादा बात न करे, यदि वह आपको खाने कुछ दे मत खाए।Loading image...