Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


सेल्फी पर ज्यादा लाइक्स के लिए क्या टिप्स है?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


आज के समय में सभी सोशल मीडिया पर ये चलन चला हुआ है कि सभी युवा कमरे के फ्रंट कैमेरे से अपनी तस्वीर खींचते है और उसे पोस्ट कर देते है, जिसके साथ ही ऐसी उम्मीद होती है कि उन्हें उस तस्वीर पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स मिले और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखें | इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएँगे जिनसे आपकी सेल्फी को भी ज्यादा से ज्यादा लाइक्स मिल सकते है |


Letsdiskuss(courtesy-Firefly Daily)

- लाइट का रखें ध्यान -
हमेशा सेल्फी लेते वक़्त इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि आप ठीक रौशनी में अपनी फोटो क्लिक कर रहे हो, अगर आपकी फोटो ब्लर या फिर अंधेरों में ली गयी है तो यह देखने में अच्छा नहीं लगता है |

- अपने मेकअप के बारे में ज्यादा न सोचें -
अक्सर देखा जाता है लड़किया अपने मेकअप और अपनी ड्रेस को ले कर बहुत परेशान रहती है सेल्फी खीचते वक़्त ऐसे में मेरा यही कहना है बिना इस बारें में सौहें बेझिझक अपनी सेल्फी खीचें |

- अलग - अलग एंगल से सेल्फी लें -
अगर आप अलग अलग जगहों से अलग - अलग एंगल से अपनी सेल्फी लेंगे तो यह देखने में बहुत अच्छा लगता है और इस तरीके को सबसे अच्छा माना जाता है |


0
0

');