नींबू मिर्च के क्या क्या टोटके है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया | ज्योतिष


नींबू मिर्च के क्या क्या टोटके है ?


2
0




Occupation | पोस्ट किया


नीबू मिर्च के कई टोटके है, जैसे कि कई बार लोग नींबू मिर्च से टोटका करके नीबू, मिर्च को सड़क पर भी फेंक देते हैं, वही सड़क मे चलने वाले व्यक्ति इसके संपर्क में आ जाते है, तों उस व्यक्ति के जीवन मे अनेको कठिनाईयां आ सकती है।


नीबू मिर्ची क़ो धागे मे बांधकर घर के मुख्य दवार पर बांध देने से घर पर किसी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है।

यह भी पढ़े- नींबू और मिर्च के टोटके से कितना लाभ मिलता है?

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


चलिए हम आपको आज इस आर्टिकल में नींबू मिर्च के क्या टोटके हैं बताते हैं। नींबू मिर्च का टोटका सदियों से चला आ रहा है लोग कई सारी परेशानियों से बचने के लिए नींबू मिर्च का टोटका अपनाते हैं जैसे कि यदि किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग जाती है तो उसे ठीक करने के लिए लोग नींबू मिर्च का टोटका अपनाते हैं, इसके अलावा घर पर लोग नींबू मिर्च बांधकर मुख्य द्वार पर लटका देते हैं ताकि घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश ना हो सके। इस प्रकार नींबू मिर्च के अनेक सारे टोटके हैं।

Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि नींबू मिर्ची के क्या-क्या टोटके होते हैं। नींबू मिर्ची का उपयोग नजर उतारने के लिए किया जाता है। आपने ज्यादातर घरों और दुकानों के बाहर नींबू मिर्ची को लटकते हुए देखा होगा। ऐसा कहा जाता है कि जिन घरों के बाहर और दुकानों के के बाहर निंबू मिर्ची टांगे होते हैं उस घर को बुरी नजर नहीं लगती है। बुरी नजर से बचने के लिए आर्थिक स्थिति को मजबूत और घर की सुख शांति के लिए यह टोटके किए जाते हैं।

Letsdiskuss


0
0

Blogger | पोस्ट किया


अक्सर लोग नींबू और मिर्च के टोटके करते हैं| कई बार यह टोटके गलत होते हैं पर कई बार यह लोग सुख शांति के लिए भी करते हैं| आज हम आपको ऐसे ही १० टोटके बताने वाले हैं|


बुरी नजर से बचाए:


इस उपाय को तो सभी जानते हैं| दुकानों में अक्सर नींबू और हरी मीच लटकी होती हैं| कहते हैं न प्याज टांगने से आसपास की गर्मी सुख जाती है, वैसे ही नींबू मिर्च टांगने से दूकान को किसी की नज़र नहीं लगती | नींबू मिर्च दूकान में आने वाली बुरी नज़र को सोख लेती है|


Letsdiskuss

(इमेज -गूगल)


वास्तु दोष दूर करें:


वास्तु के हिसाब से घर में नींबू का पेड़ होना अच्छा होता है, इससे नकारत्मक उर्जा घर में नहीं आती| नींबू के आसपास वातावरण शुद्ध रहता है, और वास्तु दोष भी दूर रहते हैं|


सफलता के लिए :


कुछ लोगों को बहुत मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती| हनुमान जी मंदिर में एक नींबू और 4 लौंग लेकर जाएं| इसके बाद उनके पास रख कर हनुमान चालीसा का पाठ करें| ऐसा आप 51 मंगलवार करें अवश्य सफलता मिलेगी|


नजर उतारने के लिए :


किसी बच्चे या बड़े को नज़र लग जाती है, तो बच्चे या बड़े जिसको नज़र लगी है उसके सिर से सात बार नींबू को फेरे और उसके चार टुकड़े कर के किसी चौराहे में फेंक दें और वापसी में पीछे न देखिएं| तुरंत नज़र उतर जाएगी|


व्यापार में लाभ :


जिनके व्यापार में कुछ समस्या चल रही हो तो उनके लिए एक छोटा सा उपाय है| एक नींबू लें और उसको दूकान के चरों कोनो में छुआ दें| उसके बाद उसके चार टुकड़े करें और एक-एक टुकड़ा चरों दिशाओं में फेंक दें| इससे दूकान में आने वाली नकारात्मक किरनें दूर हो जाएंगी|




-1
0

');