Advertisement

Advertisement banner
Health & Beautyकरोना होने के बाद बालों को झड़ने से रोकन...
image

| Updated on January 7, 2023 | health-beauty

करोना होने के बाद बालों को झड़ने से रोकने के उपाय क्या है?

2 Answers
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 4, 2023

कोरोना से लड़कर ठीक होने के बाद एक समस्या जो अधिकांश लोगों में देखने को मिल रही है वह बालों का बहुत तेजी से झड़ना। बालो को झड़ने से रोकने के कई उपाय है -

•बालों के झड़ने की समस्या से निजात पाने के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार ले साथ ही खाने में हरी सब्जी और फलों का भी सेवन करे।

•बालो को झड़ने से रोकने के लिए आपके शरीर मे पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलना बहुत ज़रूरी होता है इसलिए अपने डाइट में दालों का सेवन अवश्य करे।Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 6, 2023

कोरोनावायरस से तो मरीज ठीक हो गए हैं लेकिन ठीक होने के बाद भी एक समस्या पैदा हो रही है लोगों का कहना है कि कोरोना होने के बाद बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं ऐसे में मैं उन लोगों को कुछ उपाय बताना चाहती हूं जिनको अपनाकर वे अपने झड़ते हुए बालों की समस्या से निजात पा सकते हैं।

डॉक्टर का कहना है कि करोना की समस्या से ठीक होने के बाद यदि आपके बाल झड़ रहे हैं तो ऐसे में आप अपने आहार में सुधार ला सकते हैं जैसे कि आयरन और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें बाल झड़ने की समस्या कम हो जाएगी और यदि बाल ज्यादा झड़ते हैं तो डॉक्टर से सलाह ले।Article image

0 Comments