Online को हिन्दी में क्या कहते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया | शिक्षा


Online को हिन्दी में क्या कहते हैं?


14
0




| पोस्ट किया


ऑनलाइन को हिंदी में कहते हैं आभासी सक्रियता। जब कंप्यूटर पर काम करते हैं और ऑनलाइन जोड़ते हैं तो इसे आभासी दुनिया में खुद को सक्रिय करते हैं। इसमें वीडियो चैटिंग मैसेज का आदान-प्रदान और बातचीत शामिल होता है। सर्चिंग करना भी आभासी सक्रियता यानी ऑनलाइन काम करना कहलाता है। दो तरह की दुनिया होती है एक आभासी दूसरा वास्तविक दुनिया। ऑनलाइन अंग्रेजी शब्द का मतलब है कि आभासी दुनिया से बातचीत करना या उसमें काम करना होता है। इसलिए हिंदी में आभासी सक्रियता शब्द ऑनलाइन के लिए इस्तेमाल किया जाना उपयुक्त होगा।

Letsdiskuss

और पढ़े- Computer को हिन्दी क्या कहते हैं?


6
0

| पोस्ट किया


आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि आखिर ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं दरअसल ऑनलाइन को हिंदी में आभासी सक्रियता कहते हैं। क्योंकि जब आप अपने आप को ऑनलाइन से जोड़ते हैं तो आपको दुनिया का आभास होता है हम किसके द्वारा लोगों से वीडियो चैटिंग करते हैं, मैसेज का आदान प्रदान करते हैं हम किसी भी चीज को जब सर्च करते हैं तो इसे भी हम आभासी सक्रियता यानि की ऑनलाइन के द्वारा करते हैं । इसलिए यह कहना उचित होगा कि ऑनलाइन को हम हिंदी में आभासी सक्रियता कह सकते हैं।Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


Online क़ो हिंदी मे सक्रिय होना कहते है, ज़ब आप इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन रहते है तो दिखाता है कि आप अभी सक्रिय है या फिर कुछ समय पहले सक्रिय थे, इसका मतलब यह हुआ कि आप कुछ समय पहले इंस्टाग्राम, फेसबुक मे ऑनलाइन थे।

ऑनलाइन एक तरह की ऐसी प्रक्रिया होती है,जो कि किसी मोबाइल लैपटॉप, कंप्यूटर से इंटरनेट के द्वारा जोड़े रखती है,किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे -मोबाइल, कंप्यूटर से इंटरनेट का इस्तेमाल करके हम लोगो से फेसबुक,व्हाट्सएप मे चैटिंग कर सकते है।Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


दोस्तों ऑनलाइन रहकर आप बहुत से काम कर सकते हैं पर क्या आप ऑनलाइन शब्द का हिंदी मतलब जानते हैं यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं तो ऑनलाइन को हिंदी में अभी सक्रिय कहते है आप ऑनलाइन मूवी देखते हैं ऑनलाइन शॉपिंग भी करते हैं आपने जरूर देखा होगा जब आप किसी ऐसे ही या इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो वहां पर अभी सक्रिय लिखा देखा होगा।

Letsdiskuss


5
0

');