Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Optician | पोस्ट किया |


रिलायंस के ऑनलाइन रिटेल बाजार में उतरने से ग्राहकों को क्या लाभ मिलेगा ?


4
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया


जैसा कि अब रिलायंस ग्रुप रिटेल बाजार में उतरने वाला है | रिलायंस ने हमेशा अपने नए और बेतरीन ऑफर्स से ग्राहकों को अपनी और आकर्षित किया है | अब जानते हैं कि रिलायंस का ऑनलाइन रिटेल बाजार में उतरना ग्राहकों को कैसे लाभ देता है |


इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के पूर्व CEO (चीफ फाइनेंस ऑफिसर) मोहनदास पई का कहना है कि अगर ऑनलाइन बाजार के क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना कदम रखने का फैसला किया है तो यह बहुत ही अच्छा है इससे डाटा के Colonization का डर खत्म हो जाएगा और साथ ही लागत घटेगी जिससे ग्राहकों को बहुत बड़ा लाभ होगा |

Letsdiskuss
रिलायंस की नई पीढ़ी ऑनलाइन रिटेल बाजार में आने की तैयारी में है | रिलायंस का ऑनलाइन रिटेल बाजार में आना देश के कारोबार की दिशा बदल देगा | साथ ही इससे लागत में काफी अधिक कमी आएगी, नुकसान कम होगा और डिलीवरी बेहतर होगी | ग्राहकों को इससे ज्यादा और क्या चाहिए उन्हें समय पर बेहतर चीज़ कम दाम में मिले |

भारत के लोगों के डेटा पर अधिकार केवल उनका ही है -
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात में Investors के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में ऑनलाइन-से-ऑफलाइन व्यापार की एक योजना बनाई जिससे संबंधी कुछ बातें कही | मुकेश अंबानी ने कहा कि "Global कंपनियों द्वारा भारत के ग्राहकों के डाटा पर कब्जा बढ़ रहा है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि सरकार डिजिटल कॉलोनाइजेशन को खत्म करने के कदम उठाए "



2
0

');