सिगरेट दारू कोकीन जैसे चीजों का नशा होता है उसी तरह चाय का भी नशा होता है हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जब चाय की शुरुआत हुई थी 200 वर्ष पहले चाय के लिए बहुत से युद्ध यह गए थे। चीन में एक शेषनाग नाम के राजा हुआ करते थे सर्दियों के मौसम में उन्होंने एक बार गर्म पानी उबाल कर रखे थे तभी कुछ पत्तियां पानी में गिर गई तभी उसमें कुछ ऐसी सौगंध आई शेषनाग उस पानी को पी गए उन्हीं में पानी पीकर इतना अच्छा महसूस हुआ कि उन्होंने आगे खोज के लिए उन पतियों का नाम चा रख दिया। इसलिए सबसे पहले चाय की खोज चीन से हुई है।Loading image...
चाय की तलब मे अंग्रेजो ने क्या क्या किया था?
2 Answers
342 views
चाय हमारे भारत में पहले नहीं थी लेकिन जब से अंग्रेज आए हैं तब से हमारे देश के लोगों को चाय की आदत हो गई है और किसी नशे से कम नहीं है जिस तरह लोगो को सिगरेट और शराब पीने से नुकसान होता है उसी तरह चाय भी एक नशा है जिसे पीने से लोगों को नुकसान होता है ! इसीलिए हमें चाय की जगह दूध को पीना चाहिय! जब अंग्रेज भारत आए थे तब उन्होंने चाय की खेती की थी और चाय की उत्पत्ति हुई थी सर्वप्रथम चाय चीन में पाई गई थी !Loading image...
0 Comments