| पोस्ट किया
करोना से हमें जीवन जीने की बहुत सीख मिली है, क्योंकि कोरोना मे लोगो की दुकाने बंद, ऑफिस बंद होने के कारण लोगो के घरो मे पैसो की आर्थिक तंगी आने के कारण लोगो क़ो पैसे की अहमियत का पता चला क्योंकि कुछ लोग ऐसे थे कि जिन्हे पेसो की बिल्कुल कद्र नहीं थी वह पैसे क़ो पानी की तरह बहा रहे थे उन्हें कोरोना महामारी के आने से पैसो की अहमियत का पता चला और आज वही व्यक्ति पैसो क़ो अहमियत देते हुये पैसो क़ो बचा कर रखते है।
और पढ़े- क्वारंटीन में कोरोना से घबराहट और अकेलेपन का डर दूर करने के Tips क्या है ?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप सभी ने कोरोना जैसी बीमारी का सामना किया है ऐसे में कोरोना से आपको जीवन जीने की क्या सीख मिली तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं। कोरोना के आने से जीवन में कई बदलाव आए हैं लेकिन सबसे बड़ा बदलाव यह है कि लोगों को पैसे की अहमियत पता चली है। जो लोग पैसों की कदर नहीं करते थे और पैसों को पानी की तरह बहा देते थे वो लोग भी आज पैसों की अहमियत को समझते हैं और सोच समझ के ही पैसे खर्च करते हैं।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
कोरोना वाइरस से हमें जीवन जीने बहुत सी चीज़ सीखा दिया है यह बीमारी चीन से शुरू हुयी और 100-200देशों मे कोरोना महामारी फैली जिसमे लाखो लोगों की जान गई I और इस बीमारी ने हमें यह भी सिखाया की बुरे वक़्त एक -दूसरे के साथ घर मे रह कर एक -दूसरे की सहायता करिये I जो लोग घर वालो समय नहीं दे पाते थे वह लोग लॉकडाउन के कारण घर मे रह कर अपने फैमिली को समय दे पाएंगे I और साथ ही इस कोरोना महामारी संकट मे एक -दूसरे की मदद करे, आपसी मन -मुटाव हो सब दूर हो जाये I इस महामारी ने हमें सीखा है कि हमारे दुकान, बिज़नेस बंद होने से हमें कितना नुकसान हुआ और साथ ही हम कम पैसे से अपने घर खर्चा कैसे उठाये कोरोना महामारी ने सिखाया है जो लोग बड़े घर से बिलोंग करते है वह अधिक खर्चा करते थे, उनको दरअसल पैसे की कीमत का वैल्यू पता चला है, कि जो मिडिल क्लास फैमिली लोग पैसे बचा कर परिवार कैसे चलाते है I ये बीमारी बहुत चीज़े हमें सीखा कर गई है, इस बीमारी के चलते जो लोग नशीली पदार्थ का सेवन करते थे, उनकी भी आदत छूट गई, क्योंकि शाराब दुकान बंद हो गई और लॉक डाउन की वजह से पैसे की कमी आने से लोगों की आदत मे सुधार आया I
Source :- Google
और पढ़े- क्यो फिर से दुनिया में बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा ?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
पिछले 2 सालों से करोना महामारी बीमारी फैली हुई है जिसकी वजह से लोगों का जीना हराम हो गया है लेकिन हां इसकी वजह से एक अच्छी चीज देखने को जरूर मिली है इस बीमारी के फैलने की वजह से लोग एक दूसरे की मदद काफी कर रहे हैं, करो ना मामा री की वजह से कई सारे बदलाव देखने को मिले है जैसे कि बहुत से लोग पैसों का महत्व नहीं समझते थे लेकिन महामारी की वजह से लोगों को पैसे के महत्व के बारे में पता चला कि किस तरह एक एक रुपए मेहनत करके कमाया जाता है।
0 टिप्पणी