Current Topics

कोरोना से आपको जीवन जीने की क्या सीख मिल...

image

| Updated on June 27, 2023 | news-current-topics

कोरोना से आपको जीवन जीने की क्या सीख मिली ?

4 Answers
579 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on July 22, 2021

कोरोना वाइरस से हमें जीवन जीने बहुत सी चीज़ सीखा दिया है यह बीमारी चीन से शुरू हुयी और 100-200देशों मे कोरोना महामारी फैली जिसमे लाखो लोगों की जान गई I और इस बीमारी ने हमें यह भी सिखाया की बुरे वक़्त एक -दूसरे के साथ घर मे रह कर एक -दूसरे की सहायता करिये I जो लोग घर वालो समय नहीं दे पाते थे वह लोग लॉकडाउन के कारण घर मे रह कर अपने फैमिली को समय दे पाएंगे I और साथ ही इस कोरोना महामारी संकट मे एक -दूसरे की मदद करे, आपसी मन -मुटाव हो सब दूर हो जाये I इस महामारी ने हमें सीखा है कि हमारे दुकान, बिज़नेस बंद होने से हमें कितना नुकसान हुआ और साथ ही हम कम पैसे से अपने घर खर्चा कैसे उठाये कोरोना महामारी ने सिखाया है जो लोग बड़े घर से बिलोंग करते है वह अधिक खर्चा करते थे, उनको दरअसल पैसे की कीमत का वैल्यू पता चला है, कि जो मिडिल क्लास फैमिली लोग पैसे बचा कर परिवार कैसे चलाते है I ये बीमारी बहुत चीज़े हमें सीखा कर गई है, इस बीमारी के चलते जो लोग नशीली पदार्थ का सेवन करते थे, उनकी भी आदत छूट गई, क्योंकि शाराब दुकान बंद हो गई और लॉक डाउन की वजह से पैसे की कमी आने से लोगों की आदत मे सुधार आया I

Loading image...

Source :- Google

और पढ़े- क्यो फिर से दुनिया में बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा ?

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on June 24, 2023

करोना से हमें जीवन जीने की बहुत सीख मिली है, क्योंकि कोरोना मे लोगो की दुकाने बंद, ऑफिस बंद होने के कारण लोगो के घरो मे पैसो की आर्थिक तंगी आने के कारण लोगो क़ो पैसे की अहमियत का पता चला क्योंकि कुछ लोग ऐसे थे कि जिन्हे पेसो की बिल्कुल कद्र नहीं थी वह पैसे क़ो पानी की तरह बहा रहे थे उन्हें कोरोना महामारी के आने से पैसो की अहमियत का पता चला और आज वही व्यक्ति पैसो क़ो अहमियत देते हुये पैसो क़ो बचा कर रखते है।

Loading image...

और पढ़े- क्वारंटीन में कोरोना से घबराहट और अकेलेपन का डर दूर करने के Tips क्या है ?

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on June 26, 2023

दोस्तों आप सभी ने कोरोना जैसी बीमारी का सामना किया है ऐसे में कोरोना से आपको जीवन जीने की क्या सीख मिली तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं। कोरोना के आने से जीवन में कई बदलाव आए हैं लेकिन सबसे बड़ा बदलाव यह है कि लोगों को पैसे की अहमियत पता चली है। जो लोग पैसों की कदर नहीं करते थे और पैसों को पानी की तरह बहा देते थे वो लोग भी आज पैसों की अहमियत को समझते हैं और सोच समझ के ही पैसे खर्च करते हैं।

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 27, 2023

पिछले 2 सालों से करोना महामारी बीमारी फैली हुई है जिसकी वजह से लोगों का जीना हराम हो गया है लेकिन हां इसकी वजह से एक अच्छी चीज देखने को जरूर मिली है इस बीमारी के फैलने की वजह से लोग एक दूसरे की मदद काफी कर रहे हैं, करो ना मामा री की वजह से कई सारे बदलाव देखने को मिले है जैसे कि बहुत से लोग पैसों का महत्व नहीं समझते थे लेकिन महामारी की वजह से लोगों को पैसे के महत्व के बारे में पता चला कि किस तरह एक एक रुपए मेहनत करके कमाया जाता है।

Loading image...

1 Comments