कोरोना वाइरस से हमें जीवन जीने बहुत सी चीज़ सीखा दिया है यह बीमारी चीन से शुरू हुयी और 100-200देशों मे कोरोना महामारी फैली जिसमे लाखो लोगों की जान गई I और इस बीमारी ने हमें यह भी सिखाया की बुरे वक़्त एक -दूसरे के साथ घर मे रह कर एक -दूसरे की सहायता करिये I जो लोग घर वालो समय नहीं दे पाते थे वह लोग लॉकडाउन के कारण घर मे रह कर अपने फैमिली को समय दे पाएंगे I और साथ ही इस कोरोना महामारी संकट मे एक -दूसरे की मदद करे, आपसी मन -मुटाव हो सब दूर हो जाये I इस महामारी ने हमें सीखा है कि हमारे दुकान, बिज़नेस बंद होने से हमें कितना नुकसान हुआ और साथ ही हम कम पैसे से अपने घर खर्चा कैसे उठाये कोरोना महामारी ने सिखाया है जो लोग बड़े घर से बिलोंग करते है वह अधिक खर्चा करते थे, उनको दरअसल पैसे की कीमत का वैल्यू पता चला है, कि जो मिडिल क्लास फैमिली लोग पैसे बचा कर परिवार कैसे चलाते है I ये बीमारी बहुत चीज़े हमें सीखा कर गई है, इस बीमारी के चलते जो लोग नशीली पदार्थ का सेवन करते थे, उनकी भी आदत छूट गई, क्योंकि शाराब दुकान बंद हो गई और लॉक डाउन की वजह से पैसे की कमी आने से लोगों की आदत मे सुधार आया I
Loading image...
Source :- Google
और पढ़े- क्यो फिर से दुनिया में बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा ?