अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान आपने किन बातों पर ध्यान दिया? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


ashutosh singh

teacher | पोस्ट किया |


अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान आपने किन बातों पर ध्यान दिया?


6
0




teacher | पोस्ट किया


दरअसल राम मंदिर के फैसले और संपन्न भूमि पूजन को लेकर एक व्यक्ति बहुत परेशान था और उसी में शामिल होने वाले प्रधान मंत्री ने आग में ईंधन डाला।
वह कोई और नहीं, बल्कि हमारे अपने असदुद्दीन ओवैसी हैं।
वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लगातार हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत पैदा करता रहा है। लेकिन यह तथ्य कि वह वास्तव में अपनी मस्जिद को वापस चाहता है और हमारे देश के मुसलमानों को गुमराह करने के लिए ट्वीट करता है, मुझे उसके चरित्र पर सवाल उठाता है।
निश्चित रूप से हम जानते हैं कि बाबरी मस्जिद राम मंदिर से दूर अयोध्या में 5 एकड़ भूमि पर विद्रोह होगी।
इसके अलावा, ओवैसी शिया हैं, जबकि बाबरी मस्जिद सुन्नी बोर्ड के नियंत्रण में है और बोर्ड ने सख्ती से कहा है कि ओवैसी उनके मामलों में लिप्त न हों। यहां तक ​​कि ओवैसी भी बाबरी मस्जिद में प्रवेश नहीं कर सकते।
इसलिए व्यक्तिगत लाभ के लिए धर्मों (भ्रामक) के आधार पर यह विभाजन कुछ ऐसा है जिसे रोकने की जरूरत है!
Letsdiskuss


4
0

student | पोस्ट किया


कुछ मुस्लिम बोलते थे कि बना लो लेकिन फिर गिरायेंगे तो सुन लो कान खोल के अब तुम्हारे अब्बा न आयेंगे राम मन्दिर के पास


4
0

| पोस्ट किया


अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान हमने कुछ विशेष बातो पर ध्यान दिया है जैसे कि अयोध्या मे राम मंदिर भूमि पूजन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के गवर्नर आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महंत नृत्य गोपाल जी भी इस पूजन मे शामिल हुये है।

इसके अलावा अयोध्या मे राम मंदिर के भूमि पूजन मे अयोध्या ज़मीन विवाद के पक्षकार होते हुये हाशिम अंसारी के बेटे इक़बाल अंसारी भी भूमि पूजन मे शामिल हुये है।उनके पिता जी की 2016 में मृत्यु होने के बाद वह इस मुक़दमे में शामिल हुये यानि हिन्दू, मुस्लिम के मंदिर के विवाद मे, लेकिन इक़बाल अंसारी सोच अलग होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तोहफ़े में रामचरितमानस किताब लेकर गए थे उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मंदिर को लेकर हिंदू-मुसलमानों का कोई विवाद नहीं है।Letsdiskuss

और पढ़े- क्या बीजेपी के शासन के बाद राम मंदिर सुरक्षित रहेगा?


3
0

| पोस्ट किया


जब अयोध्या मंदिर में राम मंदिर की पूजन की जा रही थी तो अपने पूजन के समय किन-किन बातों का ध्यान दिया यदि आपने पूजन के समय किसी बात पर गौर किया है तो आप हमें यहां पर उसके बारे में बता सकते हैं यदि हां तो चलिए हमको बताइए, जब अयोध्या मेरा मंदिर की भूमि की पूजन हो रही थी तो वहां पर श्री नरेंद्र मोदी जी शामिल हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी शामिल थे, इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी शामिल थी इसके अलावा हम आपको बता दें कि जब नरेंद्र मोदी जी अयोध्या में श्री राम जी की जन्म भूमि पर उद्घाटन के लिए गए तो वहां पर उन्होंने रामचरित की मानस भेट में लेकर गए थे और उन्होंने कहा कि मैं इस किताब को इसलिए लाया हूं ताकि यहां पर हिंदू और मुस्लिम होने पर कोई लड़ाई ना हो।

Letsdiskuss

और पढ़े- कबसे शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण कार्य ?


2
0

| पोस्ट किया


आप सभी को पता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रही है तो राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान हमने विशेष बातों पर ध्यान दिया राम मंदिर की जहां भूमि पूजन होनी थी वहां उसे जगह को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया गया था इस भूमि पूजन का आयोजन श्री राम जन्मतीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में हुआ ट्रस्ट अयोध्या जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही केंद्र सरकार ने बनाया। भूमि पूजन के लिए केंद्र सरकार के अलावा राज्य प्रशासन और अयोध्या प्रशासन भी इसकी तैयारी में लगी हुई थी । मैंने यह भी देखा की भूमि पूजन के दौरान अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गवर्नर आनंदीबेन पटेल महंत नृत्य गोपाल जी भी सम्मिलित हुए है


भूमि पूजन के आसपास के मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ चल रहा था स्थानीय मंदिरों और नदियों में मिट्टी के दिए भी जलाए गए थे यहां तक की अयोध्या नगरी में घर-घरों में भी मिट्टी के दीए जलाए गए थे भूमि पूजन का सारा इंतजाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निगरानी में हुआ।

Letsdiskuss


2
0

');