आप जान कर ख़ुशी होगी की International Emmy Awards में इस बार भारतीय वेब सीरीज़ का बोलबाला है इसलिए कई भारतीय फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। नेटफ्लिक्स की बेहद लोकप्रिय सीरीज़ सेक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज़ को अलग-अलग श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है, जबकि राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
मगर इस बेस्ट एक्ट्रेस की नॉमिनेशन से सवाल यह आता है की क्या बॉलीवुड में राधिका से ज्यादा टैलेंटेड और मज़बूत किरदार किसी और अभिनेत्री का नहीं था जो राधिका को नॉमिनेट किया ? या हो सकता है हम मॉम या हैदर जैसी बेहतरीन फिल्मों के कलाकारों को भूल गए हो |
निर्माता और निर्देशकों की टीम में शामिल अनुराग कश्यप ने यह बड़ी ख़बर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि लस्ट स्टोरीज़ को बेस्ट मिनी सीरीज़, सेक्रेड गेम्स को बेस्ट ड्रामा और राधिका आप्टे को लस्ट स्टोरीज़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट केटेगरी में द रीमिक्स को नॉमिनेशन मिला है।
अब देखना यही है के इस अवार्ड के नॉमिनेशन में कौन बाज़ी मारता है और किसका हाथ इस साल रह जायेगा खाली |