Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

digital marketer | पोस्ट किया |


एमी पुरस्कारों में राधिका आप्टे के नामांकन के बारे में आप क्या सोचते हैं?


2
0




digital marketer | पोस्ट किया


आप जान कर ख़ुशी होगी की International Emmy Awards में इस बार भारतीय वेब सीरीज़ का बोलबाला है इसलिए कई भारतीय फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। नेटफ्लिक्स की बेहद लोकप्रिय सीरीज़ सेक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज़ को अलग-अलग श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है, जबकि राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। Letsdiskuss


मगर इस बेस्ट एक्ट्रेस की नॉमिनेशन से सवाल यह आता है की क्या बॉलीवुड में राधिका से ज्यादा टैलेंटेड और मज़बूत किरदार किसी और अभिनेत्री का नहीं था जो राधिका को नॉमिनेट किया ? या हो सकता है हम मॉम या हैदर जैसी बेहतरीन फिल्मों के कलाकारों को भूल गए हो |
निर्माता और निर्देशकों की टीम में शामिल अनुराग कश्यप ने यह बड़ी ख़बर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि लस्ट स्टोरीज़ को बेस्ट मिनी सीरीज़, सेक्रेड गेम्स को बेस्ट ड्रामा और राधिका आप्टे को लस्ट स्टोरीज़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट केटेगरी में द रीमिक्स को नॉमिनेशन मिला है।
अब देखना यही है के इस अवार्ड के नॉमिनेशन में कौन बाज़ी मारता है और किसका हाथ इस साल रह जायेगा खाली |



1
0

');