| Updated on February 27, 2023 | Education
ट्रेन (train) को हिंदी में क्या कहते हैं?
@8892 | Posted on February 17, 2020
आप सभी ने बचपन से लेकर आज तक कभी ना कभी ट्रेन में तो सफर किए ही होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं शायद बहुत से लोगों को यह बात मालूम नहीं होती है कि ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं तो कोई बात नहीं आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी कि ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं दोस्तों ट्रेन को हिंदी में लौह पथ गामिनी कहते हैं इसके अलावा ट्रेन को आम भाषा में रेलगाड़ी भी कहते हैं। अब तो आपको पता चल ही गया होगा की ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on February 25, 2023
ट्रेन को हिंदी में 'लौह पथ गामिनी' कहा जाता है,इसके अलावा इसे सरल शब्दो मे रेलगाड़ी भी कहा जाता है ,लेकिन रेलगाड़ी हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रित शब्द होता है। जबकि ट्रेन लोहे की पटरी पर चलती है,इसलिए ट्रैन क़ो 'लौह पथ गामिनी' कहा जाता है,अक्सर इन शब्दों का इस्तेमाल कम किया जाता है, जबकि अंग्रेजी के शब्द ट्रेन का इस्तेमाल अधिक किया जाता है। आज के समय मे लोग रेलगाड़ी शब्द का इस्तेमाल कम करते है।Loading image...
ट्रेन को हिंदी में लौह पथ गामिनी कहते हैं इसके अलावा इसे आसान भाषा में रेलगाड़ी भी कहते हैं। लेकिन रेलगाड़ी हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रित शब्द है। दरअसल ट्रेन लोहे की पटरी पर चलती है इसलिए इसे लोह पथ गामिनी कहा जाता है। अक्सर इन शब्दों का इस्तेमाल काफी कम किया जाता है जबकि अंग्रेजी के शब्द ट्रेन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। लौह पथ का मतलब होता है लोहे का रास्ता और गामिनी का मतलब होता है अनुगमन करने वाली या पीछे चलने वाली।Loading image...