Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


घाटे से उभरने के लिए एयर इंडिया ने क्या प्लान किया है ?


6
0




Delhi Press | पोस्ट किया


जैसा कि कई ख़बरों में आय दिन सुनाई दिया है, कि एयर इंडिया घाटे में चल रही है | अब सरकार ने दावा किया है, कि उन्होंने कुछ ऐसा प्लान किया है जिसकी सहयता से एयर इंडिया अब घाटे से उभर सकती है और शायद इसके कारण वो वापस से अपनी जगह स्थिर हो जायें |


ख़बरों के अनुसार सरकार एयर इंडिया के घाटे को दूर करने के लिए 2019 में कुछ ऐसे कदम उठाने वाली है जिसकी सहायता से एयर इंडिया घाटे से उभरने के साथ-साथ Disinvestment (विनिवेश) के कदम पर भी तेजी ला सकेगी | इस योजना के चलते सरकार एयर इंडिया को 2 रास्तो पर आगे बढ़ने में उसकी मदद करेगी |

Letsdiskuss (Courtesy : Business Today )

- पहले कदम के तहत सरकार एयर इंडिया की सब्सिडियरी को बेचेगी जिसके तहत Air India Air Transport Service Limited (AIATSL) , Air India Engineering Services Limited ( AIESL) और एयरलाइन के नाम पर जितना भी ज़मीन है उसको बेच कर पैसा एकत्रित करेगी |

सरकार को इस बात से यह उम्मीद है, ज़मीन बेचने के इस कदम से 9000 करोड़ रुपये एकत्र करने में सरकार कामयाब हो जाएगी और जबकि अभी एयर इंडिया पर 55000 करोड रुपए का कर्ज है |

- दूसरे कदम के तहत सरकार एयर इंडिया को जब भी पैसों की जरूरत पड़ेगी तो उसमें पैसा लगाती रहेगी | इससे न केवल एयर इंडिया की वित्तीय हालत में सुधार होगा साथ ही एयरलाइन की यात्रा में भी सुधार आएगा जिसके कारण एयर इंडिया की आर्थिक स्थिति में खुद-ब-खुद सुधार आ जाएगा |

(Courtesy : The Hindu Business Line )


3
0

');