| पोस्ट किया
विधुत ऊर्जा वे ऊर्जा होती है जो किसी चालक पदार्थ मे जो विद्युत आवेश प्रवाहित होने के कारण जो ऊर्जा युक्त होती है या जो ऊर्जा विद्युत आवेश से युक्त होती है विद्युत ऊर्जा कहते है.। विद्युत ऊर्जा की जरूरत तो हम सभी को होती है और विद्युत भी हमें उत्पन्न करने के लिये पानी की जरूरत होती है.। और ऊर्जा कोई पदार्थ नहीं है यह पदार्थो मे पाए जाने वाला एक गुण होता है.। जो आदान प्रदान भी किया जाता है.।
0 टिप्पणी