CDN क्या हैं? और यह Blog और Website के लिए क्यों जरूरी हैं?
@kandarpdave1975 | Posted on December 26, 2018
ब्लॉग और वेबसाइट के क्षेत्र से जुड़ा शब्द है सी डी एन, जिसका अर्थ है कंटेंट डिलवरी नेटवर्क| इसका इस्तेमाल अपने ब्लॉग और वेबसाइट की गति को बढ़ाने के लिए किया जाता है| इसका मुख्य काम ब्लॉग और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को नियंत्रण करना होता है|
सौजन्य: एन टी टी.कोम
ब्लॉग और वेबसाइट के लिए इस लिए है जरूरी:
इंटरनेट का इस्तेमाल आज हर कोई करता है और कुछ इसे रोज़गार का साधन भी बना चुके हैं जैसे ब्लॉगिंग या साइट्स बनाकर उस पर अपना कंटेंट डालते हैं जिन्हें लोगों द्वारा देखा और पढ़ा जाता है| यूजर आपके ब्लॉग और वेबसाइट को खोलने के लिए ब्राउज़र का इस्तेमाल करता है परन्तु अगर लोडिंग के समय ब्लॉग और वेबसाइट ज्यादा समय ले लेता है तब यूजर आपके कंटेंट को नहीं पढ़ता और उसे बंद कर देता है| उस परिस्थिति से बचने के लिए सी डी एन का प्रयोग किया जाता है|
सी डी एन ब्लॉग और साइट्स की परफॉरमेंस को सुधारता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप से जुड़ पाते हैं साथ ही जिस साइट्स की लोडिंग स्पीड ज्यादा होती है गूगल में उसे अच्छा रैंक मिलता है|
सौजन्य: https://www.howtechhindi.कॉम