कॉस्मेटिक सर्जरी शरीर में सुंदरता से संबंधित सर्जरी होती है। ये सर्जरी चेहरे ,नाक, वक्ष ,गर्दन, मोटापे ,कूल्हे आदि की हो सकती है । जिसमे निशान हटाने या किसी अंग का साइज ,शेप बदला जा सकता है। हर व्यक्ति , समाज मे सुंदरता का पैमाना समय के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। अपनी पसंद के हिसाब से परिवर्तित किया जा सकता है। जैसे आज कोई शरीर में टैटू बनवाता है। कुछ साल बाद जब टैटू प्रचलन में नही रहेगा तो लोग कॉस्मेटिक सर्जरी से टैटू हटवाएंगे।