Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Industrial Trainee at Pullman New Delhi Aerocity and Novotel New Delhi Aerocity | पोस्ट किया |


-कॉस्मेटिक सर्जरी- क्या होती है?


0
0




Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


कई लोग चेहरे कि सुंदरता बढ़ाने के लिए ना जाने क्या - क्या करते है उन्ही कुछ प्रक्रियाओं में से एक है कॉस्मेटिक सर्जरी | कॉस्मेटिक सर्जरी उस सर्जिकल प्रक्रिया को कहते हैं जिससे व्यक्ति का व्यक्तित्व बदल जाता है। यह एक प्रकार कि सर्जरी होती है, इन सर्जरी से लोगों का आत्मविश्वास बढ़ता है।


Letsdiskusscourtesy-Al Bawaba
आजकल लोग हर वक़्त अच्छा दिखना चाहते हैं अब वह चाहें हमारे अभिनेता हो या कोई आम इंसान | लोग कई बार सर्जरी करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं ताकि वह सकें। लोकप्रिय कॉस्मेटिक प्रक्रिया में आता है लिपोसक्शन। इससे शरीर के किसी विशेष हिस्से से ज़रुरत से ज़्यादा फैट निकाला जाता है। इससे इंसान का वज़न जल्दी घट जाता है। फेस लिफ्ट ज़्यादातर बोटॉक्स के इंजेक्शन होते हैं जो चेहरे पर लगाया जाता है। इससे त्वचा में लचीलापन आता है जिससे चेहरे से झुर्रियां हट जाती हैं और हम जवान दिखने लगते हैं। होठों और स्तन के आकार में बदलाव भी लोगों द्वारा करवाई जाने वाली प्रक्रियाएं हैं।
इस पूरी प्रक्रिया को 'कॉस्मेटिक सर्जरी' कहा जाता है |



0
0

Industrial Trainee at Pullman New Delhi Aerocity and Novotel New Delhi Aerocity | पोस्ट किया


कॉस्मेटिक सर्जरी शरीर में सुंदरता से संबंधित सर्जरी होती है। ये सर्जरी चेहरे ,नाक, वक्ष ,गर्दन, मोटापे ,कूल्हे आदि की हो सकती है । जिसमे निशान हटाने या किसी अंग का साइज ,शेप बदला जा सकता है। हर व्यक्ति , समाज मे सुंदरता का पैमाना समय के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। अपनी पसंद के हिसाब से परिवर्तित किया जा सकता है। जैसे आज कोई शरीर में टैटू बनवाता है। कुछ साल बाद जब टैटू प्रचलन में नही रहेगा तो लोग कॉस्मेटिक सर्जरी से टैटू हटवाएंगे।


0
0

');