लाईफ इनश्योरेन्स क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया | शिक्षा


लाईफ इनश्योरेन्स क्या है?


12
0




| पोस्ट किया


यह हम सब को तो पता ही है कि लाइफ इंश्योरेंस होता क्या है यह एक जीवन बीमा है जीवन बीमा एक अनुबंध है जो इंश्योरेंस कंपनी और बीमित व्यक्ति के बीच होता है इसके अनुसार अगर बीमित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित हो जाती है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो कंपनी उसके नामित व्यक्ति को एक सुनिश्चित राशि का भुगतान करती है। और लाइफ इंश्योरेंस प्लान एक व्यक्ति उसके परिवार के विभिन्न फाइनेंसियल उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करते हैं लाइफ इंश्योरेंस बीमा प्रत्येक व्यक्ति को कराना चाहिए क्योंकि किसी को पता नहीं है किसके साथ कब क्या हो जाए.।Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


लाइफ इंश्योरेंस एक जीवन बीमा है जो सभी लोगों को करवाना चाहिए। क्योंकि जीवन बीमा करवाने से हमें और हमारे पूरे परिवार को लाभ होता है। जीवन में किसी का कोई भरोसा नहीं होता है किस समय किस को क्या हो जाता है। इसलिए हमें अपने परिवार को और खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी बीमा करना चाहिए। बीमा करता और बिमित व्यक्ति का एक ऐसा संबंध है जिसके अंतर्गत एक दूसरे व्यक्ति को वचन देता है कि बीमित व्यक्ति की निर्दिष्ट अवधि से पहले अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तू भी उसे निश्चित राशि के रूप में उसे पैसे देता है जिससे उस व्यक्ति का परिवार अपनी लाइफ को अच्छे से गुजार सके।Letsdiskuss


7
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


भारत में 19 जनवरी, 1965 से जीवन बीमा का कार्य जीवन बीमा निगम द्वारा किया जाता है! जीवन बीमा, जीवन बीमा निगम (life insurance croporation )अर्थात बीमाकरता और बीमित व्यक्ति के बीच एक ऐसा अनुबंध है,जिसके अंतर्गत जीवन बीमा निगम निर्धारित प्रीमियम के बदले इस बात का वचन देता है कि बीमित की निर्दिष्ट अवधि के पहले मृत्यु हो जाती है तो उसी समय और यदि मृत्यु नहीं होती है, तो बीमे की निर्धारित अवधि की परिपक्वता पर बीमें की पूरी राशि का भुगतान कर देगा! Letsdiskuss


7
0

');