Current Topics

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना क्या है?

logo

| Updated on September 26, 2023 | news-current-topics

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना क्या है?

2 Answers
310 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 24, 2023

किसानो की मदद क़े लिए सरकार ने नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की शुरुआत की गयीं है। जिसमें यदि किसान गाय की डेयरी खोलते है तों उन्हें इस योजना क़े तहत सरकार की तरह से 31 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाती है। नंदिनी कृषक योजना की विशेष बात यह है कि केवल गाय की डेयरी खोलने वाले किसानो को ही सरकार की ओर से 31लाख रूपये की सब्सिडी दी जाती है।

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना क़े अंतर्गत यदि किसान 25 गायों की डेयरी खोलते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से 31 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है।सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए तथा गाय पालने के लिए इस योजना की शुरुआत की है ताकि गाय पालने से किसानों को दूध की प्राप्ति होंगी ही है और इसके साथ ही किसान गाय के मूत्र तथा गोबर से जैविक खाद बनाकर, किसान अपने खेतों में जैविक खाद डालकर अच्छी किस्म क़े अनाज उगाकर अच्छा गुनाफा कमा सके।Loading image...

और पढ़े- मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना क्या है?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 26, 2023

आईए जानते हैं कि नंदिनी कृषक बीमा योजना क्या है हमारे प्रदेश में नस्ल सुधार और दूध की उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत यदि कोई किसान 25 गायों का पालन पोषण करके दूध की बिक्री और देरी खोलना है तो उसे सरकार की ओर से 25 लख रुपए प्रति वर्ष देने की घोषणा की गई है इसके मुख्य वजह यह है कि हमारे प्रदेश में दूध का उत्पादन बहुत ही काम किया जा रहा है और दूध की मांग अधिक है इसलिए सरकार ने किसानों को सब्सिडी देने की घोषणा की है, इस योजना का लाभ किसान तीन चरणों में उठा पाएंगे पहले चरण में 25% दिया जाएगा, इसके बाद उसे 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए तब जाकर किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Loading image...

और पढ़े- महिला आरक्षण बिल क्या है

0 Comments