किसानो की मदद क़े लिए सरकार ने नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की शुरुआत की गयीं है। जिसमें यदि किसान गाय की डेयरी खोलते है तों उन्हें इस योजना क़े तहत सरकार की तरह से 31 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाती है। नंदिनी कृषक योजना की विशेष बात यह है कि केवल गाय की डेयरी खोलने वाले किसानो को ही सरकार की ओर से 31लाख रूपये की सब्सिडी दी जाती है।
नंदिनी कृषक समृद्धि योजना क़े अंतर्गत यदि किसान 25 गायों की डेयरी खोलते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से 31 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है।सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए तथा गाय पालने के लिए इस योजना की शुरुआत की है ताकि गाय पालने से किसानों को दूध की प्राप्ति होंगी ही है और इसके साथ ही किसान गाय के मूत्र तथा गोबर से जैविक खाद बनाकर, किसान अपने खेतों में जैविक खाद डालकर अच्छी किस्म क़े अनाज उगाकर अच्छा गुनाफा कमा सके।Loading image...
और पढ़े- मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना क्या है?