Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Content Coordinator | पोस्ट किया |


संजय दत्त की हिट फिल्में कौन सी है?


2
0




Content writer | पोस्ट किया


बॉलीवुड के बाबा बोले तो संजय दत्त अपने परिवार संग मुंबई में बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए स्पॉट किए गए इस दौरान उनकी पत्नी मान्यता दत्तऔर दोनों बच्चे भी दिखाई दिए। संजय दत्त ने अपना जन्मदिन मुंबई स्थित याउच्चा रेस्त्रां में सेलिब्रेट किया। इस दौरान संजय दत्त ने काले रंग का पठानी कुर्ता-पजामा पहना हुआ था। वहीं, मान्यता दत्त और दोनों बच्चे भी इनके साथ मैचिंग कपड़े पहने नजर आए।

 
Letsdiskuss
 
फिल्म अभिनेता संजय दत्त आज के 60 वां जन्मदिन के अवसर पर उनकी अगली फिल्म प्रस्थानम का टीजर मुंबई में रिलीज किया जाना हैं लेकिन लगता है कि जन्मदिन और फिल्म के टीजर रिलीज का जश्न शुरू होने से पहले ही मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा हैं ल जिसका कारण यह बताया जा रहा है की फिल्म निर्माण कंपनी शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने संजय दत्त और फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म को हिंदी में रीमेक किए जाने को लेकर नोटिस जारी किया हैंl
 
शेमारू एंटरटेनमेंट के केतन मारू ने इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए पत्रकार को बताया, ‘जी, हमने संजय दत्त और फिल्म से जुड़े लोगों को 2010 में आई तेलुगु फिल्म प्रस्थानम के रीमेक को लेकर कानूनी नोटिस जारी किया हैंl इसके पीछे कारण यह है कि इस फिल्म के राइट्स हमारे पास हैं l'
 
इस बारे में आगे बताते हुए केतन मारू ने कहा,’हम उनकी अवैध तरीके से बनाई गई रीमेक के विरोध में नहीं हैंl हम कोई कानूनी लड़ाई भी नहीं लड़ने जा रहे l हमारी कंपनी का समाज में एक स्थान हैं l हमारी कंपनी का रिकॉर्ड अच्छा हैं l हम बस इस मामले में न्याय चाहते हैं l जहां तक हम जानते है इस फिल्म के रीमेक का अधिकार मात्र हमारे पास हैं ल
 
आइए आज हम आपको संजय दत्त की सबसे अच्छी फिल्मों के बारें में बताते है -
 
- वास्तव-
- मुन्ना भाई- 
- अग्निपथ-
- खलनायक-  
- भूमी- 
- साजन - 
- धमाल -
- शूटआउट at लोखंडवाला -
- थानेदार -

 


1
0

');