Science & Technology

Samsung Galaxy A71 में खास क्या है ?

image

| Updated on February 20, 2020 | science-and-technology

Samsung Galaxy A71 में खास क्या है ?

1 Answers
1,084 views
C

@chhavityagi1688 | Posted on February 20, 2020

चारो तरफ से भारतीय यूज़र्स को देखते हुए साउथ कोरियाई कंपनी ने भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे की इस फोन की कीमत 29,999 रुपए है। इसे गैलेक्सी A70 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर बाजार में लाया गया है। इसमें इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा, वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स है जिसे खासतौर से भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, ताकि इंडियन यूज़र्स इससे फ्रेंडली हो सके। कंपनी इसे दो वैरिएंट में लॉन्च कर चुकी है हालांकि इंडिया में अभी इसका सिंगल वैरिएंट ही लॉन्च किया गया है। बाजार में यह वीवो वी17 प्रो, ओप्पो रेनो, रेडमी के20 प्रो समेत वनप्लस 7 स्मार्टफोन को चुनौती देने के इरादे से तैयार किया गया है।




Loading image... ( इमेज : गूगल )



सैमसंग गैलेक्सी a71 के फीचर्स

इसमें आपको डिस्प्ले साइज 6।7 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड, इंफिनिटी-ओ और सिम टाइप डुअल नैनो सिम विथ 8 जीबी रैम मिलेगा।

इसके अलावा आपको स्टोरेज 128 जीबी,एक्सपेंडेबल 512 जीबी,ओएस एंड्रॉयड 10,और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर के साथ 64MP(प्राइमरी)+12MP(अल्ट्रा-वाइड)+5MP(डेप्थ सेंसर)+5MP(मैक्रो लेंस), फ्रंट कैमरा ३२म्प का मिलेगा।


अगर बैटरी की बात करें तो 4500mAh विद 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।


इतने ख़ास फीचर के साथ इसे 6 जीबी और 8 जीबी रैम वैरिएंट में अवेलेबल किया गया है। दोनों वैरिएंट में 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। भारतीय बाज़ारों में इसकी बिक्री 24 फरवरी से शूरू होगी। इसे सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग डॉट कॉम समेत बड़े ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकेगा।


0 Comments
Samsung Galaxy A71 में खास क्या है ?