लड़कियां अपने पप्रेमी क़ो कभी भी सच नहीं बताती हैं कि उनके कितने मर्दों से संबंध रह चुके हैं। लड़कियां अक्सर अपने प्रेमी और पति से हमेशा ऐसी बातें छुपाती हैं, जिसमे उनके पहले प्रेम संबंधों का जिक्र ना हो।
लड़कियां खुलकर अपनी सहेलियों क़ो भी नहीं बताती हैं कि वे किसी से प्यार करती हैं या उनका क्रश किस कौन है वह अक्सर सही समय का इंतजार करती हैं और उनकी कोशिश यही होती है कि लड़का पहले अपने प्यार का इजहार करे तभी वह सब क़ो अपने प्यार के बारे मे बताएगी।
Loading image...