IIT मुंबई और अन्य IIT संस्थाओं में क्या ...

P

| Updated on June 7, 2019 | Education

IIT मुंबई और अन्य IIT संस्थाओं में क्या अंतर है?

1 Answers
620 views
P

@praveshmaurya6424 | Posted on June 7, 2019

इस प्रश्न से शायद आप जानना चाहते है कि टॉपर हमेशा किसी और IIT को न चुनकर IIT मुम्बई ही क्यों चुनते है?

देखिये मैं IIT गांधीनगर का छात्र हूँ जो 2012 तक IIT मुम्बई के अंतर्गत चलाया जाता था। 2012 के बाद जब हमारे कॉलेज में पर्याप्त सुविधाए हो गयी तब हम IIT मुम्बई से पूरी तरह अलग हो गए। लेकिन अब भी हम IIT मुम्बई में किसी मेहमान की तरह घूमते और वहाँ की सुविधाओं का जैसे कभी कभार लेब का लाभ उठाते है।

इसके अलावा काफी सारी पुरानी IIT घूमी हुई है। तो मुझे लगता है मैं इस प्रश्न का जवाब दे सकता हूँ।

सबसे पहले क्या वजह हो सकती है सबसे अच्छी IIT होने की।

सुंदर कैंपस - जी नही IIT मुम्बई का कैंपस सबसे अच्छा नही है। कैम्पस सुंदर है लेकिन कुछ IIT जितना नही, जैसे IIT मद्रास ओर IIT गुवाहाटी। मुझसे पूछे तो IIT गुवाहाटी भारत का सबसे खूबसूरत कैंपस है।

रिसर्च सुविधाएं - नहीं IIT मुम्बई की रिसर्च अच्छी है लेकिन IIT मद्रास जितनी नहीं।

अच्छी फ़ैकल्टी - सभी IIT में अच्छी फैकल्टी मिलती है केवल IIT मुम्बई में ही नही। यहाँ तक की IIT गांधीनगर में भी कैम्ब्रिज, स्टैनफोर्ड और कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर की भरमार है।

पुराना होना - अगर पुराना होना भी एक पॉइंट है, तो भी मुम्बई - रुड़की, खरगपुर और BHU से पीछे है।


0 Comments