बॉलीवुड की महिला प्रधान फिल्में कौन सी ह...

R

| Updated on March 8, 2019 | Entertainment

बॉलीवुड की महिला प्रधान फिल्में कौन सी है ?

1 Answers
663 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on March 8, 2019

बॉलीवुड के बदलते ट्रेंड में इस बात को नोटिस किया गया है की अब बॉलीवुड की किसी फिल्म में ख़ास तौर पर मुख्य किरदार के लिए सिर्फ पुरुष अभिनेता की जरुरत नहीं होती है, बल्कि अब कई ऐसी फिल्में भी बनने लगी है जिसमें लीड रोल में सिर्फ एक अभिनेत्री नज़र आती है | इसलिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज मैं आपको उन फिल्मों के बारें में बताउंगी जिसमें मुख्य किरदार में अभिनेत्रियों ने काम किया और हमारे समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया |


Loading image...

(courtesy-India)

यह सभी है बॉलीवुड की महिला प्रधान फिल्में

Loading image... (courtesy-google)

1- mom -
भले ही आज बेहद खूबसूरत और प्रतिभावान अदाकारा श्री देवी हमारे बीच न हो , लेकिन साल 2012 में आयी उनकी फिल्म " मॉम " को कोई भुला नहीं सकता इस फिल्म में श्रीदेवी सौतेली माँ कर किरदार निभाती हुई नज़र आयी थी जो अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है और उनके लिए किसी भी हद्द तक जा सकती है | इस फिल्म में भी मुख्य भूमिका केवल श्रीदेवी की ही थी |
Loading image... (courtesy-meerablog)

2- queen -
कंगना राणावत ने queen फिल्म से अपने अभिनय करियर को एक अलग पहचान दी थी इस फिल्म में वह साधारण सी लड़की के रूप में नज़र आयी और अपने किरदार से सभी दर्शकों के दिल में तहलका मचा दिया | इस फिल्म की सबसे बड़ी ख़ास बात थी की इस फिल्म में कंगना के अलावा कोई भी स्टार नहीं था उसके बावजूद भी फिल्म सुपर डुपेर हिट थी |

Loading image...
(courtesy-hotstar)

3- नीरजा -
इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था सोनम कपूर ने और साल 2015 में आयी फिल्म " नीरजा " ने पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था फिल्म की कहानी से ले कर सोनम के अभिनय तक सब कुछ बेस्ट था , इसलिए इस फिल्म में भी कही से यह कमी महसूस नहीं हुई की हमें फिल्म में एक अभिनेता की जरुरत भी थी |


0 Comments