Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया | शिक्षा


एक अच्छे पति की क्या पहचान है?


28
0




Occupation | पोस्ट किया


एक अच्छे पति की पहचान होती है कि वह अपनी पत्नी का सम्मान करे। उसकी हर एक छोटी, बड़ी ख़ुशी का ख्याल रखे उसके सपनो को पूरा करे, उसको वो सारी खुशियाँ दे जो एक पत्नी खुशियों की हकदार होती है। और एक अच्छे पति का कर्तव्य होता है कि वह अपनी पत्नी को टाइम दे, उसे कभी -कभार बाहर घुमाने के लिए लेकर जाये इसके अलावा रात मे कैंडल नाईट डिनर मे भी अपनी पत्नी को कही बाहर ले जा सकते है, उनके साथ समय व्यतीत करे,जिससे वह बहुत खुश होंगी।Letsdiskuss


14
0

| पोस्ट किया


एक अच्छे पति की पहचान क्या होती है आज जहां पर हम आपको बताएंगे।एक अच्छा पति हमेशा अपनी पत्नी का साथ देता चाहे सुख हो या दुख हो। एक अच्छा पति हमेशा अपनी पत्नी का सम्मान करता है। एक अच्छा पति हमेशा अपनी पत्नी की हर एक ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करता है। जो अच्छा होता है वे अपनी पत्नी का अनादर लोगों के सामने कभी नहीं करता है हमेशा उसकी प्रशंसा करता है। एक अच्छा पति पत्नी की गलतियों पर उसे स्वतंत्रता से बैठा कर उसे समझाने की कोशिश करता है। एक अच्छा पति अपने पत्नी को समय देता है और उसके साथ है मीठे मीठे पल बिताने की कोशिश करता है।Letsdiskuss


14
0

');