बॉलीवुड फिल्मों में U तथा A प्रमाणपत्र का क्या अर्थ होता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Avinash Malik

| पोस्ट किया |


बॉलीवुड फिल्मों में U तथा A प्रमाणपत्र का क्या अर्थ होता है?


4
0




| पोस्ट किया


इस तरह से U सर्टिफिकेट फिल्म देखने के लिए होती है जबकि A सर्टिफिकेट केवल 18 साल से अधिक उम्र वाले के लिए देखने वाली होती है। फिल्म शुरू होने से पहले से़सर बोर्ड का सर्टिफिकेट दिखाया जाता है जिसमें बड़े अक्षरों में A or U or UA खास मतलब होता है आइए जानें-

Letsdiskuss

बालीवुड की फिल्मों को रिलीज होने से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंट्रल फिल्म सेंसर बोर्ड) से फिल्म को रिलीज करने के लिए अनुमति लेनी होती है। बोर्ड के सदस्य फिल्म के कंटेंट के आधार पर उसे एक सर्टिफिकेट देते हैं। ताकि पता चल सके कि यह फिल्म किस उम्र के दर्शक देख सकते हैं और फिल्म का कंटेंट कैसा है।

U certificate उस फिल्म को दी जाती है, जिसे सभी वर्ग- उम्र के लोग देख सकते हैं। का मतलब है कि बच्चे, बूढ़े और जवान सभी इस सर्टिफिकेट वाली फिल्म को देख सकते हैं। U का अर्थ यूनिवर्सल होता है।

A प्रमाण पत्र उन फिल्मों की विषय वस्तु यानी कंटेंट को दिया जाता है, जिसको 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते हैं। ‌ इसका मतलब होता है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोग इस फिल्म को देख सकते हैं। क्योंकि इस तरह की फिल्मों में हिंसा या यौन संबंधी कंटेंट होता है जो 18 साल से कम उम्र के लोगों के देखने के लिए नहीं होता है। ‌ A का फुल फॉर्म एडल्ट होता है।

UA certified film मतलब क्या होता है?

UA इसका मतलब होता है कि इस फिल्म को नाबालिग दर्शक यानी जिनकी उम्र 12 साल से कम है वे अपने घर के बालिग सदस्य जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है के साथ देख सकता है। सरल भाषा में कहें तो यदि कोई बच्चा यह फिल्म देखना चाहता है तो अपने माता-पिता के साथ यह फिल्म देख सकता है। UA का मतलब होता है-Under adult.



और पढ़े- भारत में बॉलीवुड में कौन सी ऐसी फिल्मे है जो सबसे लम्बी और बड़ी बनी हुई है??


2
0

');