Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया | शिक्षा


मोबाइल ऐप डेवलपमेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम क्या है ?


2
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


ग्रेजुएशन व अंडर ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए अब एक सुनहरा मौका है अगर किसी भी वजह से आप अपनी आगे की शिक्षा नहीं ले पाए है, तो मोबाइल ऐप डेवलपमेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2018 आपको ये अवसर फिर से दे रही है | ये स्कालरशिप प्रोग्राम उन सभी बच्चो के लिए ख़ास अवसर है जो फिर से अपने कदमो को पढाई की और आगे ले जाना चाहते है |


Letsdiskuss

मोबाइल ऐप डेवलपमेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने के योग्य कौन से छात्र है -
- यह स्कालरशिप प्रोग्राम केवल उन छात्रों के लिए है जो ग्रेजुएशन या अंडर ग्रेजुएशन स्तर की पढाई कर रहे हो |
- साथ ही इस इस स्कालरशिप में आवेदन वही छात्र कर सकते है जिसने अपनी मेधावी की पढाई को कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस से की हो |
- आईटी के क्षेत्र में पढ़ रहे छात्र भी इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है |
- अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भी कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढाई पूरी कर रहे हो तब भी आप इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हो |


0
0

');