दिल्ली में नई गाइड लाइन क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


दिल्ली में नई गाइड लाइन क्या है?


16
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


दिल्ली राजधानी में सोमवार को नई गाइडलाइंस के द्वारा खोले जाने वाली जगह जैसे -जिम, योग सेंटर, बार आदि है!

दिल्ली के डीडीएमए ने शनिवार को देर रात तक कोरोना से बचाव के लिए नई गाइडलाइन को लागू किया है . जिम, योग सेंटर के साथ-साथ शादी करने के लिए होटल और मैरिज हॉल को भी खोला जा सकता है! लेकिन शादी में लोगों की संख्या केवल 50 होगी. इसी के चलते दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज बंद होने की संभावना है. और दिल्ली में नई गाइडलाइन के कारण स्वीमिंग पूल, स्पा और सिनेमा हॉल रहगे.

दिल्ली के डीडीएमए ने पार्टी करने के लिए बार होटल भी खोलने का ऐलान किया है जिसमें केवल 50% ही लोग जाएंगे! जिससे बार 12:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक ही खोला जाएगा. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में दिल्ली के डीडीएमए ने किसी भी तरह की छूट देने का ऐलान नहीं किया है, पहले की तरह ही उसमें पाबंदियां रहेंगी.

Letsdiskuss


9
0

| पोस्ट किया


ये तो हम सब को पता ही है कि देश की राजधानी हमारी दिल्ली है यह हम सबको पता ही है कि कोरोना की अभी दूसरी लाइफ समाप्त नहीं हुई है और करो ना फिर से आने लगा है। और दिल्ली में कोरोना के नियमों और lock-down की स्थिति को ढीली कर दी गई है और दिल्ली में नई गाइडलाइन नहीं यह दी गई है कि दिल्ली की सरकार ने अभी सप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की है।Letsdiskussजो स्कूल एवं कॉलेज है उनको भी 50% खोलने की अनुमति दी गई है और सब कोरोने गाइडलाइन का पालन करना है.।


8
0

');